यह भी पढ़ें: CG Breaking News: बीजापुर में हेड कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, थाने में मचा हड़कंप आज उस जमीन का सीमांकन भी था। सीमांकन के पहले फाजीया के ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपना ताला लगा लिया था। आज जहां प्रार्थिया गई थी। तो आरोपी हरदयाल सिंह पिता थमन सिंह निवासी रवि नगर ने मेरी जमीन है कहकर लाइसेंसी बंदूक से उनको भगाने के लिए लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग कर दिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। मामले में जांच जारी है।