नान घोटाले (NAN Scam) को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई टली, 18 जुलाई को सुनवाई
प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाले (NAN Scam) को लेकर दायर की गई सभी जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की बेंच में होने वाली सुनवाई अपरिहार्य कारणों से दो माह के लिए टल गई है।
नान घोटाले (NAN Scam) में पहली बार किसी भी गवाह के उपस्थित नहीं होने के कारण गवाही नहीं हुई। नान घोटाले (NAN Scam) में सोमवार (Monday) को विजय कुमार देवांगन, नरेन्द्र वसावा, शैलेन्द्र सिंह, रमेश कुमार रामटेके और नरेन्द्र बंछोर की गवाही होनी थी। उन्हें पहले ही समन जारी किया गया था। लेकिन, इसकी फाइल CBI के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार नंदे की अदालत में होने के कारण अब 28 मई को सुनवाई होगी।
रायपुर•May 14, 2019 / 09:37 am•
Akanksha Agrawal
नान घोटाले में गवाही नहीं, गवाहों ने मांगी मोहलत सीडी कांड की सुनवाई 28 को
नान घोटाले (NAN Scam) को लेकर दायर याचिकाओं की सुनवाई टली, 18 जुलाई को सुनवाई
प्रदेश के बहुचर्चित नान घोटाले (NAN Scam) को लेकर दायर की गई सभी जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की बेंच में होने वाली सुनवाई अपरिहार्य कारणों से दो माह के लिए टल गई है।
Hindi News / Raipur / नान घोटाले में गवाही नहीं, गवाहों ने मांगी मोहलत सीडी कांड की सुनवाई 28 को