bell-icon-header
रायपुर

रेलवे ने एक साथ कई जगहों पर शुरू किया मरम्मत का काम, अगले हफ्ते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

स्टेशनों पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं दोहरीकरण कार्य के कारण आज सितंबर को रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द कर दी गई है

रायपुरSep 09, 2018 / 02:10 pm

Deepak Sahu

रेलवे ने एक साथ कई जगहों पर शुरू किया मरम्मत का काम, अगले हफ्ते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

रायपुर. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगण सावधान हो जाए। अगर आप ट्रेन में सफर कर कहीं जाने का प्लान बना चुके हैं तो इसके लिए आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल लाइन सुधारने का काम शुरू हो चुका है। रेलवे विभाग ने इस बार एक साथ कई रेल खंडों में मरम्मत का काम शुरू किया है जिसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

READ MORE : रेलवे के इस नए नियम ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, अगर आप नहीं जानते तो तुरंत पढ़े यह खबर

शुक्रवार को रात नौ बजे कई ट्रेनों के पहिए थम गए। मुख्य रेल लाइन बिलासपुर और नागपुर के बीच रेल खंड़ों पर पटरी मेटेनेंस के लिए मशीन उतारी गई। इस दौरान लगभग आधा दर्जन गाडि़यों का परिचालन प्रभावित हुआ। पांच घंटे तक रोक कर ट्रेन चलाने के कारण उनमें बैठे यात्रियों को हलाकान होना पड़ा।

READ MORE : अलर्ट: आज से कई ट्रेनें चलेंगी देरी से, यहां देखिए पूरी लिस्ट

रेलवे के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कलमना-गोंदिया-दुर्ग एवं दुर्ग-रायपुर-बिलासपुर रेल खंडों के बीच रेल लाइन पर ब्लॉक लेकर पटरी मेटनेंस का कार्य रात आठ बजे शुरू हुआ, जो पूरी रात चला। इस कारण इतवारी-टाटानगर, गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस और गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन को रोककर चलाया गया। इसी तरह ९ सितंबर को नागपुर पहुंचने वाली 22885 कुर्ला-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस लगभग 30 मिनट नागपुर एवं दुर्ग के बीच नियंत्रित कर चलाई जाएगी। रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार ने बताया कि रेल लाइन के रखरखाव का कार्य लगातार कराया जा रहा है। इस वजह से नागपुर तरफ से आने वाली गाडि़यां विलंब से पहुंचीं।

Hindi News / Raipur / रेलवे ने एक साथ कई जगहों पर शुरू किया मरम्मत का काम, अगले हफ्ते ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.