रायपुर

पहाड़ियों से घिरा है आदिशक्ति का मंदिर, मां के चमत्कार से यहां साल भर बहता है पानी

कहते हैं कि यह सब आदिशक्ति मां दुर्गा का चमत्कार है।

रायपुरMar 22, 2018 / 07:38 pm

चंदू निर्मलकर

गरियाबंद/मैनपुर. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पहाडि़यों से घिर आदिशक्ति का मंदिर में माता के दर्शन करने आए दिन भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मान्यता है कि नवरात्र में माता के दर्शन मात्र से मनोकामना पूरी हो जाती है। वहीं, माता के मंदिर के पास स्थित एक एेसा जल कुंड बना हुआ है जिसमें से साल भर पानी बहता रहता है। चाहे कितनी भी भीषण गर्मी क्यों न हो यहां का पानी कभी भी नहीं सूखता।
कहते हैं कि यह सब आदिशक्ति मां दुर्गा का चमत्कार है। यही पानी आगे बहकर पैरी नदी कहलाती है। धार्मिक व पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात पैरी उद्गम तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 03 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां घने जंगल व कई मनोरम दृश्य के साथ विशाल पहाड़ी है।
जमीन सतह से लगभग एक हजार फीट की ऊंचाई पर बड़े-बड़े चट्टानों के बीच से पैरी नदी का उद्गम हुआ है, जहां मंदिर का निर्माण किया गया है और इस उद्गम स्थल में जलकुंड बनाया गया है, जहां से लगातार बारहों माह पानी की धार बहती रहती है। माता पैरी के मंदिर में सच्चे मन से जो भी मुरादें, मन्नतें मांगी जाती है, उसे मां अवश्य रूप से पूरा करती है, इसलिए प्रदेश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ खासकर नवरात्र के अवसर पर यहां पहुंचकर माता से मन्नतें मांगते हैं।
पैरी उद्गम पहाड़ी के नीचे पैरी विकास समिति द्वारा ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर माता सेवा किया जा रहा है और यहां रात को माता सेवा के साथ देवी-देवताओं की सवारी निकाली जा रही है, जिसे देखने व आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हंै। भाठीगढ़ पैरी उद्गम में मां बम्हनीन, मां दंतेश्वरी, मां कालाकुंवर, पाठदेवी सहित प्राकृतिक शिवलिंग का मंदिर है, जहां हमेशा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है।
पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग
पैरी विकास समिति के अध्यक्ष हेमसिंग नेगी, बैगा पुजारी रतनूराम धु्रव, आशाराम यादव, नकछेड़ा राम धुर्वा, जयराम चक्रधारी, पुरोहित राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि भाठीगढ़ पैरी उद्गम स्थल में बारहों मास श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। नवरात्र के अवसर पर माता के भक्त बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और मां सभी के मनोकामना को पूरा करती है। क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल पैरी उद्गम को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग लंबे समय से किया जा रहा है। यहां दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, विश्राम गृह, मिनी गॉडन व अन्य सुविधा उपलब्ध करा कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना जरूरी है।

Hindi News / Raipur / पहाड़ियों से घिरा है आदिशक्ति का मंदिर, मां के चमत्कार से यहां साल भर बहता है पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.