bell-icon-header
रायपुर

National Task Force Report: NMC ने जारी की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट, 65.5% छात्र बीच में ही छोड़ना चाहते हैं पढ़ाई, जानें वजह

National Task Force Report: नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से एमबीबीएस व पीजी के छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को जानने के लिए बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है।

रायपुरAug 19, 2024 / 10:48 am

Laxmi Vishwakarma

National Task Force Report: देशभर के 65.5 फीसदी एमबीबीएस छात्र बीच में पढ़ाई छोड़ देना चाहते हैं। 34 फीसदी छात्र ही कैरिकुलम से संतुष्ट हैं। जबकि 39 फीसदी छात्र अकेलेपन का शिकार हैं। यही नहीं 28 फीसदी छात्र किसी न किसी मानसिक परेशानी का शिकार हैं। 36 फीसदी छात्र परीक्षा के कारण तनाव लेते हैं। 51.6 फीसदी को फेल होने का भी डर रहता है। यह चौंकाने वाला खुलासा नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी द्वारा गठित नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट में हुआ है।
यह भी पढ़ें
CG Politics: ‘ये इतिहास है.. कांग्रेस को कानून और संविधान पर भरोसा नहीं’, डिप्टी सीएम का तीखा पलटवार

National Task Force Report: सर्वे का चौंकाने वाला खुलासा

यह ऑनलाइन सर्वे एमबीबीएस व पीजी छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर किया गया था। इसमें एमबीबीएस के 25590, पीजी के 5337 छात्रों व 7035 फैकल्टी ने हिस्सा लिया था। सर्वे का खुलासा चौंकाने वाला इसलिए भी है, क्योंकि एमबीबीएस व एमडी-एमएस में एडमिशन के लिए इतनी मारामारी है कि इस साल नीट यूजी में 24 लाख व पीजी में ढाई लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए।
एडमिशन के बाद छात्र अगर पढ़ाई पूरी नहीं करना चाहते हैं तो इसमें माहौल का भी असर हो सकता है। दरअसल सर्वे में हॉस्टल व वॉर्डन को भी शामिल किया गया था। ज्यादातर छात्र न होस्टल के माहौल से खुश है और न कॉलेज के वार्डन के रवैये से। सर्वे में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने भी भाग लिया था, लेकिन इसकी संया कितनी है, स्पष्ट नहीं है।

पहले के तीन साल मुश्किल के, इस दौरान खुदकुशी का ख्याल ज्यादा

सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि एमबीबीएस के पहले तीन साल काफी मुश्किलों भरा होता है। इस दौरान छात्रों में खुदकुशी का याल ज्यादा आता है। 39 फीसदी छात्र हॉस्टल में रहने व पढ़ाई के दौरान अकेलापन महसूस करते है।
यही कारण है कि उन्हें खुदकुशी का याल आता है। सर्वे के अनुसार देश के मेडिकल कॉलेजों में 65.5 फीसदी छात्र शहरी होते हैं। जबकि, महज 16 फीसदी छात्र ग्रामीण। 84.5 फीसदी छात्र अंग्रेजी माध्यम वाले होते हैं। 86 फीसदी छात्रों की परिवार की आय एक से 20 लाख रुपए सालाना होती है। वहीं साढ़े 16 फीसदी छात्र ज्वाइंट फैमिली से आते हैं। जबकि 84 फीसदी एकल परिवार से आते हैं।
यह भी पढ़ें
CG Politics: देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी से गरमाई सियासत, कल होगी कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक, 24 को प्रदेशभर में प्रदर्शन

तनाव दूर करने टास्क फोर्स की अनुशंसा

  • सभी दिन काउंसलिंग शुरू की जाए।
  • बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए।
  • वर्कलोड कम करना चाहिए।
  • एंटी रैगिंग अभियान में सती हो
  • इंजीनियरिंग की तरह मेडिकल कॉलेजों में कम से कम पांच दिनों का इंडक्शन प्रोग्राम हो।
  • पढ़ाई को छात्रों के अनुरूप बनाएं।

स्टायपेंड से भी खुश नहीं हैं छात्र

National Task Force Report: सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 72 फीसदी से ज्यादा पीजी छात्रों ने कहा कि वे मिल रहे स्टायपेंड से खुश नहीं है। बावजूद अस्पताल का पूरा वर्कलोड उनके ऊपर रहता है। छत्तीसगढ़ में पीजी को हर माह 65 से 75 हजार रुपए स्टायपेंड दिया जा रहा है। यही स्टायपेंड निजी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को भी दिया जा रहा है।

Hindi News / Raipur / National Task Force Report: NMC ने जारी की नेशनल टास्क फोर्स की रिपोर्ट, 65.5% छात्र बीच में ही छोड़ना चाहते हैं पढ़ाई, जानें वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.