Monsoon 2024: लगी सावन की झड़ी…प्रदेश के इन जिलों में हुई आफत की बारिश, अब तक इतना मि.मी. वर्षा दर्ज…देखिए
CG Monsoon 2024: प्रदेश में एक फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रही है। जिसके चलते कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 18 स्थानों पर भारी व दो स्थानों पर अतिभारी बारिश हुई। प्रदेश में वर्तमान में 401.6 मिमी पानी गिरा है।
Monsoon Update Today: प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है और इसके असर से व्यापक बारिश हो रही है। सावन के पहले ही दिन झड़ी लगी रही। रायपुर समेत दुर्ग संभाग में राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में भी बारिश आफत बनकर बरसी है।
रायपुर में पिछले 24 घंटे में 22.4 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में 140 मिमी हुई। वहीं राजनांदगांव में पिछले 24 घंटों में 122.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 18 स्थानों पर भारी व दो स्थानों पर अतिभारी बारिश हुई। प्रदेश में वर्तमान में 401.6 मिमी पानी गिरा है। बालोद के नए बस स्टैंड में जलभराव से खड़ी कई गाड़ियां डूब गई हैं। यहां लगभग तीन फीट पानी भर गया है। वहीं गुरुर ब्लॉक के सात स्कूल परिसरों में भी जलभराव हो गया, जिससे वहां छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पिछले 24 घंटे में चारामा, भानुप्रतापुर, कुटरू व लवन में 100 मिमी, बीजापुर, अर्जु्दां, बड़े बचेली व दोरनापाल में 90 मिमी, बेलरगांव, सुकमा, गंगालूर, गरियाबंद व दुर्ग में 80, ओरछा, कांकेर, कसडोल, जगरगुंडा व कवर्धा में 70, धमतरी, राजनांदगांव, दुलदुला, सरोना व गुरूर में 60 मिमी पानी बरस गया। कई स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई। बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक कम हो गया है। पेंड्रारोड में बारिश होने के बावजूद वहां का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 33 डिग्री है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Raipur / Monsoon 2024: लगी सावन की झड़ी…प्रदेश के इन जिलों में हुई आफत की बारिश, अब तक इतना मि.मी. वर्षा दर्ज…देखिए