bell-icon-header
रायपुर

Monsoon 2024: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 48 घंटे तक होगी धुआंधार बारिश…जानिए किस जगह क्‍या है स्थिति?

Monsoon Update Today: अगले 48 घंटे यानी 25 जुलाई तक उत्तरी व मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी व बाकी स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है।

रायपुरJul 25, 2024 / 09:46 am

Khyati Parihar

Monsoon Update: प्रदेश में जोरदार मानसूनी वर्षा हो रही है। यही कारण है कि अब तक प्रदेश में 423.9 मिमी पानी बरस चुका है। यह सामान्य से केवल 10 फीसदी कम है। हालांकि यह सामान्य है। पिछले 24 घंटे में 18 स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हुई।
अगले 48 घंटे यानी 25 जुलाई तक उत्तरी व मध्य छत्तीसगढ़ में भारी से अतिभारी व बाकी स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। रायपुर में सावन के दूसरे दिन भी सुबह से झड़ी लगी हुई है। यहां 24 घंटे में 66.9 मिमी पानी बरस गया। रायपुर में अब तक 331 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 20 फीसदी कम है। सामान्य होने के लिए केवल एक फीसदी बारिश होनी जरूरी है। अब तक 414.9 मिमी पानी गिर जाना था।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: उफनती नदी को चुनौती देना पड़ा महंगा, तेज बहाव में ट्रैक्टर समेत 5 लोग डूबे, देखिए मौत का खौफनाक VIDEO

मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवात व द्रोणिका के असर से प्रदेश के ज्यादार इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। इससे बस्तर समेत कई इलाकों में नदी, नाले उफान पर आ गए हैं। इससे सड़क संपर्क भी टूट गया है। लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। ज्यादा बारिश से खेती का काम भी रूक गया है। बारिश थमने के बाद इसमें फिर तेजी आएगी।

Monsoon 2024: बांधों के लिए संजीवनी

पिछले 24 घंटे में बालोद में मूसलाधार बारिश हुई। वहां 160 मिमी से ज्यादा पानी बरस गया। यह पानी खाली पड़े बांधों के लिए संजीवनी है। बालोद के तांदुला व आदमाबाद बांध खाली है। कुकरेल में 130, डौंडीलोहारा में 120, गुरुर व लोरमी में 100, अंबागढ़ चौकी व धमतरी में 90, नरहरपुर, भैरमगढ़, सिमगा, तखतपुर, डौंडी में 80, लालपुर, छुरिया, दाढ़ी, बड़े बचेली, भानुप्रतापुर व कुमर्दा में 70 मिमी पानी बरस गया। कई स्थानों पर 10 से 50 मिमी पानी गिरा है। विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों हो रही बारिश न केवल खेती, बल्कि बांधों के लिए भी संजीवनी के समान है।

Monsoon Alert: ज्यादा बारिश वाले टॉप 5 जिले

बीजापुर 979.1 – 523.5 – 87
सुकमा 746.6 – 484.3 – 54
बालोद 595.3 – 421.6 – 41
नारायणपुर 562.4 – 495.3 – 14
धमतरी 497.1 – 445.8 – 12

कम बारिश वाले टॉप 5 जिले

सरगुजा 184.6 – 511.7 –64
सूरजपुर 232.8 – 500.7 –54
मनेंद्रगढ़ 213.1 – 466.7 –54
सारंगढ़ 207.5 – 381 – 46

Hindi News / Raipur / Monsoon 2024: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, अगले 48 घंटे तक होगी धुआंधार बारिश…जानिए किस जगह क्‍या है स्थिति?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.