यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट का विस्तार आज, छत्तीसगढ़ में तेज हुई हलचल, सरोज पांडेय सहित इनके नाम रेस में शामिल
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत (Assembly Speaker Charan Das Mahant) का कहना है, अभी तीसरी लहर का भय है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बाहर के लोगों को विधानसभा की कार्यवाही देखने का अवसर नहीं दे पाएंगे। मैंने विधायकों को टीकाकरण के लिए कहा है। इसके बिना वे प्रवेश नहीं कर पाएंगे। जिन्हें टीका नहीं लगा है, वे पहली डोज लगवा लें। जिन्हें पहली डोज लग गई है, वे अपनी दूसरी डोज लगवा लें।यह भी पढ़ें: कई राज्यों के गवर्नर बदले, रमेश बैस झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त
पांच बैठकें होंगी इस बार
मानसून सत्र में पांच बैठकें होंगी। बता दें कि बजट सत्र में दो मंत्री और करीब तीन विधायक कोरोना संक्रमित मिले थे। इससे पहले विधानसभा में एक समिति की बैठक में भी एक विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं पिछले दिनों विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को एक पत्र लिखा था। इसमें सभी विधायकों से टीका लगवाने को कहा था। वर्तमान में विधानसभा में विधायकों की सीटों के बीच कांच की दीवार लगा दी गई है।