bell-icon-header
रायपुर

MLA Devendra Yadav Arrested: देर रात कांग्रेस विधायक को लेकर सेंट्रल जेल पहुंची पुलिस, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

MLA Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की मांग पर और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह आदेश जारी किया।

रायपुरAug 18, 2024 / 09:06 am

Khyati Parihar

MLA Devendra Yadav Arrested: बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की मांग पर और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने यह आदेश जारी किया।
जानकारी के मुताबिक देर रात ही देवेंद्र यादव को रायपुर के जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। बलौदाबाजार कोर्ट पहली बार रात में खुली और जज सुनवाई के लिए पहुंचे। सुनवाई के बाद जज ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद पुलिस उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल में ​शिफ्ट करने के लिए रवाना हो गई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर विधायकों के समर्थकों का भारी भीड़ जमा रही।
यह भी पढ़ें

MLA Devendra Yadav arrested: कार की छत पर खड़े होकर देवेंद्र यादव ने की नारेबाजी, धक्का-मुक्की में बाल-बाल बचे CSP सत्यप्रकाश, देखें Video

इस मामले में आगे की सुनवाई और कानूनी प्रक्रियाओं की दिशा पर भी नजर रखी जाएगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता हर्षवर्धन परगनिहा ने मीडिया को बताया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश आया है और इस पर वे आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे। बता दें कि शनिवार को बलौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया।

MLA Devendra Yadav Arrested: जानिए पृष्ठभूमि

दरअसल, सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान 10 जून को बलौदाबाजार जिले के कलक्ट्रेट परिसर में आगजनी की घटना हुई थी। प्रदर्शनकारियों ने 150 से अधिक दो पहिया और 10 चार पहिया वाहनों को आग के हवाले किया था। कलेक्टर और एसपी कार्यालय में कई दस्तावेज जलकर खाक हुए थे। विधायक देवेंद्र यादव पर इस हिंसा को भड़काने का आरोप है।

Hindi News / Raipur / MLA Devendra Yadav Arrested: देर रात कांग्रेस विधायक को लेकर सेंट्रल जेल पहुंची पुलिस, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.