रायपुर

जगदलपुर में चल रहे बीजेपी के चिंतन शिविर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कह दी ये बड़ी बात

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चल रहे बीजेपी के चिंतन शिविर के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, बीजेपी के चिंतन शिविर से हमें चिंता नहीं हो रही है। हमें तो पता भी नहीं कि उनका चिंतन शिविर चल रहा है।

रायपुरSep 02, 2021 / 04:26 pm

Ashish Gupta

जगदलपुर में चल रहे बीजेपी के चिंतन शिविर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कह दी ये बड़ी बात

रायपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चल रहे बीजेपी के चिंतन शिविर (BJP Chintan Shivir) के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने कहा, बीजेपी के चिंतन शिविर से हमें चिंता नहीं हो रही है। हमें तो पता भी नहीं कि उनका चिंतन शिविर चल रहा है। हमारा ध्यान उनके चिंतन शिविर में नहीं है।
मंत्री सिंहदेव ने कहा, चिंता तो बीजेपी कर रही है इसलिए वे चिंतन शिविर आयोजित कर रहे हैं। हम तो छत्तीसगढ़ में काम करने के प्रतिबद्ध हैं। कहीं भी किसी प्रकार की कमी न रह जाए। हालांकि बिजली की बात की जाए तो कुछ इलाकों से समस्या सामने आई है, वरना राज्य सरकार अपनी तरफ से भरपूर प्रयास कर रही है कि बिजली की कमी कहीं न हो।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x83wpt8
छत्तीसगढ़ में बीजेपी किसे टारगेट करे के सवाल पर मंत्री सिंहदेव ने कहा, अगर वे व्यक्ति को टारगेट कर रहे हैं तो उन्हें छत्तीसगढ़ से मतलब नहीं है। उनको चिंता होनी चाहिए छत्तीसगढ़ की, छत्तीसगढ़ के लोगों, छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों में कमियों की। यही बड़ा दुर्भाग्य है कि किसी व्यक्ति को ध्यान देकर काम कर रहे हैं। शायद इसीलिए यह स्थिति पहुंची कि उनका प्रतिनिधित्व इतना कम हुआ है। ध्यान छत्तीसगढ़ की तरफ होना चाहिए किसी व्यक्ति की तरफ नहीं।

Hindi News / Raipur / जगदलपुर में चल रहे बीजेपी के चिंतन शिविर पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कह दी ये बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.