रायपुर

साढ़े तीन घंटे चली छत्तीसगढ़ की सियासत पर बैठक, अगले हफ्ते राहुल आ सकते हैं रायपुर

Chhattisgarh Congress Dispute : ढाई-ढाई साल के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में गुरुवार को हलचल एक बार फिर तेज हो गई। दिनभर चली उथल-पुथल से छत्तीसगढ़ की राजनीति में कुछ बड़ी हलचल होने के संकेत मिल रहे हैं।

रायपुरAug 27, 2021 / 08:28 pm

CG Desk

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल पुथल जारी है। राहुल गांधी के साथ 3:30 घंटे तक बैठक करने के बाद प्रभारी पुनिया और सीएम भूपेश बघेल राहुल के घर से बाहर निकल गए है । बहार आने के बाद सीएम बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा – बतौर मुख्यमंत्री मैंने राहुल जी को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है जिसमें राहुल जी ने अलगे सप्ताह छत्तीसगढ़ आने की बात कही है। इसके साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश की योजना और विकास की बातें हुई है। बता दें बैठक के दौरान कुछ समय तक प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल गाँधी के घर पर मौजूद थीं ।

कुछ दिनों का घटनाक्रम
सीएम भूपेश बघेल के रायपुर आने के बाद अचानक वे गुरुवार शाम दिल्ली निकल गए। टीएस सिंहदेव अभी दिल्ली में ही हैं। अभी प्रदेश के 55 विधायक और 8 से अधिक मंत्री दिल्ली में जमे हुए हैं। हालांकि पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने साफ कहा है कि विधायकों को दिल्ली नहीं बुलाया गया है। माना जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल विधायकों को दिल्ली भेजकर अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं क्योंकि जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं, वह बघेल के खेमे के माने जाते हैं। वहीँ 10 महापौर भी शुक्रवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हुए है।

AICC में सीएम करेंगे विधायक बैठक
राहुल गांधी से बैठक के बाद अब AICC कार्यालय में दाऊ बाकि विधायकों से चर्चा करेंगे। वैसे बता दें बैठक के बाद भी कोई नेता या प्रभारी कुछ भी खुलकर कहने को तैयार नहीं है।

पार्टी ने कभी नहीं कहीं ढाई साल की बात
दिल्ली में मंत्री सिंहदेव ने कहा, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के कहने पर वो दिल्ली में रुके थे। ढाई-ढाई साल के सवाल पर उन्होंने कहा, पार्टी ने यह बात कभी नहीं कहीं है। मीडिया में यह बात सामने आती रही है। पार्टी में किसे क्या काम करना है यह हाईकमान तय करता है और वो जिम्मेदारी हम लोग निभाते हैं। मुख्यमंत्री (भूपेश बघेल) के बने रहने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, 50 साल, 10 साल और दो साल भी रह सकते हैं। यह कोई फिक्स नहीं होता है। विवाद को लेकर उन्होंने कहा, विवाद भाई-भाई के बीच ही होता है।

Hindi News / Raipur / साढ़े तीन घंटे चली छत्तीसगढ़ की सियासत पर बैठक, अगले हफ्ते राहुल आ सकते हैं रायपुर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.