bell-icon-header
रायपुर

अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक, कथा और गुरुवाणी से संगत को करेंगे निहाल

Raipur News: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 नवंबर को सबसे पुराने स्टेशन रोड गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकलेगा, जिसकी अगुवानी पंज प्यारे करेंगे।

रायपुरNov 09, 2023 / 01:46 pm

Khyati Parihar

अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक, कथा और गुरुवाणी से संगत को करेंगे निहाल

रायपुर। Chhattisgarh News: गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 24 नवंबर को सबसे पुराने स्टेशन रोड गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन यात्रा निकलेगा, जिसकी अगुवानी पंज प्यारे करेंगे। नगर कीर्तन के दौरान बाइक स्टंट और आतिशबाजी को गुरुद्वारा कमेटियों ने प्रतिबंधित किया है। प्रकाश पर्व पर विशेष दीवान खालसा स्कूल परिसर में सजेगा, जहां दरबार साहिब अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक कथा और गुरुवाणी से संगत को निहाल करेंगे।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्टेशन रोड में बुधवार को रायपुर के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। हर साल की तरह शानो शौकत से नगर कीर्तन भव्यता से 24 नवंबर को स्टेशन रोड गुरुद्वारा से निकलेगा और प्रकाश पर्व 27 नवंबर को मनाया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह छाबङा, सचिव तेजिंदर सिंह होरा मंजीत सिंह सलूजा, टाटीबंध के प्रधान बलविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, पंङरी के प्रधान इंदरजीत सिंह चावला, बलविंदर सिंह अरोरा बाबाबुढा से हरकिशन सिंह राजपूत बलदेव सिंह कलगीधर सिंह, रंधावा सिंह स्टेशन रोड से निरंजन सिंह खनूजा, कुलवंत सिंह अरोरा, रविन्दर सिंह दत्ता, भगतसिंह, महेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें

पुलिस सक्रिय: क्राइम कंट्रोल के लिए दिन में बैंकों पर नजर, रात में पैदल गश्त

इन मार्गों से निकलेगा जलसा

बैठक में नगर कीर्तन निकालने पर सहमति हुई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टाटीबंध के अध्यक्ष गुरुदेव सिंह ढिल्लन ने नगर कीर्तन टाटीबंध गुरुद्वारा में आने का आमंत्रण दिया, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार किया। सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बोले सो निहाल के जयकारे से परवानगी दी। गुरुद्वारा स्टेशन रोड से निकलकर तेलघानी नाका, आमापारा, आश्रम चौक, मोहबा बाजार होते हुए टाटीबंध गुरुद्वारा पहुंचेगा।
केसिरिया रंग में दिखेंगे पुरुष और महिलाएं

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील की। नगर कीर्तन में सिख सदस्य सफेद कुर्ता, पैरामाउंट केसरिया पगड़ी और महिलाएं, युवतियां सफेद सलवार सूट और केसरिया दुपट्टा धारण करेंगे।
यह भी पढ़ें

प्रदेश में पहला स्किन ट्रांसप्लांट, 40 वर्षीय महिला को मिला नया जीवन

Hindi News / Raipur / अमृतसर के रागी जत्थे व प्रचारक, कथा और गुरुवाणी से संगत को करेंगे निहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.