नीट क्वालिफाइड छात्र 18 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। मेरिट सूची 27 व आवंटन सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए कुल चार राउंड होंगे। इसमें तीसरा मापअप व चौथा स्ट्रे वेंकेसी राउंड होगा। स्ट्रे राउंड में प्रवेश कॉलेज स्तर पर दिया जाएगा।
नीट क्वालिफाइड छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। डीएमई कार्यालय के शेड्यूल जारी करने के बाद स्टूडेंट्स जरूरी दस्तावेज खंगालने लगे हैं। ताकि एडमिशन के पहले स्क्रूटनी के दौरान कोई भी दस्तावेज कम न पड़े। कोई भी दस्तावेज कम पड़ने पर उन्हें प्रवेश से वंचित कर दिया जाएगा। प्रदेश में (NEET UG 2024) राजधानी स्थित नेहरू मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा 230 सीटें हैं। इस साल दो नए निजी कॉलेज शुरू किया गया है, जहां एमबीबीएस की 200 सीटें हैं।
यह भी पढ़ें
CG Congress Samvidhan Yatra: तिरंगा यात्रा के जवाब में संविधान यात्रा, डिप्टी CM साव ने कहा – कांग्रेस नकल कर सकती है, देश प्रेम एक दिखावा…
नीट यूजी में प्रदेश के 45 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इनमें 22300 से ज्यादा छात्र क्वालिफाइड हुए हैं। पहले से 10 सरकारी व 3 निजी कॉलेज संचालित हो रहा है। अब कॉलेजों की संया बढ़कर 15 हो गई है। छोटे से प्रदेश के लिए कॉलेजों की संया काफी कही जा सकती है, लेकिन जानकारों के अनुसार मेडिकल एजुकेशन की क्वालिटी बरकरार रखना बड़ी चुनौती है। सरकारी व कुछ निजी कॉलेजों में फैकल्टी की कमी चर्चा का विषय है। एक निजी मेडिकल कॉलेज में फेक फैकल्टी व फेक अटेंडेंस का मामला भी सुर्खियों में है।MBBS Seats: ये दस्तावेज अनिवार्य
एडमिशन प्रोफाइल, आवंटन पत्र, एनटीए का एडमिट कार्ड, रैंक लेटर, 10वीं-12वीं की अंकसूची, 12वीं का पासिंग सर्टिफिकेट, ट्रांसफर व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, रूरल सर्विस बांड, पात्र होने पर दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, डिसकंटीन्यूशन बांड, एफिडेविट, आवंटित कॉलेज से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, सेल्फ अटेस्टेड आधार या अन्य आईडी कार्ड, सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी का एक सेट। यह भी पढ़ें
MBBS Seats: एमबीबीएस की 2110 व बीडीएस की 600 सीटों पर काउंसलिंग की आ गई तारीख, एक Click में देखें
NEET UG 2024: काउंसलिंग शेड्यूल इस तरह
पहला राउंड : – ऑनलाइन पंजीयन फीस समेत- 18 से 24 अगस्तच्वाइस फिलिंग- 18 से 25 अगस्त
मेरिट सूची 27 अगस्त
आवंटन सूची 30 अगस्त
दस्तावेज सत्यापन 31 अगस्त से 5 सितंबर
कॉलेजों में प्रवेश 31 अगस्त से 5 सितंबर
दूसरा राउंड : – च्वाइस फिलिंग- 9 से 18 सितंबर
आवंटन सूची 23 सितंबर
दस्तावेज सत्यापन 24 से 27 सितंबर
कॉलेजों में प्रवेश 24 से 28 सितंबर मापअप राउंड : – च्वाइस फिलिंग- 3 से 12 अक्टूबर
आवंटन सूची 16 अक्टूबर
दस्तावेज सत्यापन 17 से 19 अक्टूबर
कॉलेजों में प्रवेश 17 से 19 अक्टूबर
आवंटन सूची 23 सितंबर
दस्तावेज सत्यापन 24 से 27 सितंबर
कॉलेजों में प्रवेश 24 से 28 सितंबर मापअप राउंड : – च्वाइस फिलिंग- 3 से 12 अक्टूबर
आवंटन सूची 16 अक्टूबर
दस्तावेज सत्यापन 17 से 19 अक्टूबर
कॉलेजों में प्रवेश 17 से 19 अक्टूबर
स्ट्रे राउंड : – च्वाइस फिलिंग- 21 से 23 अक्टूबर
आवंटन सूची 24 अक्टूबर
दस्तावेज सत्यापन 25 व 26 अक्टूबर
कॉलेजों में प्रवेश 25 व 26 अक्टूबर
आवंटन सूची 24 अक्टूबर
दस्तावेज सत्यापन 25 व 26 अक्टूबर
कॉलेजों में प्रवेश 25 व 26 अक्टूबर