bell-icon-header
रायपुर

MBA, BCA और B. El. ED सहित कई कोर्स में एडमिशन शुरू, छात्रों को ऐसे करना होगा आवेदन, जानिए डिटेल्स

Admission In College 2023 : छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत कई कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है।

रायपुरAug 21, 2023 / 05:33 pm

Kanakdurga jha

MBA, BCA और B. El. ED सहित कई कोर्स में एडमिशन शुरू

Admission In College 2023 : छत्तीसगढ़ में शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत कई कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। (Admission 2023) एमबीए, एमसीए, फार्मेसी, डीएलएड और बीएलएड में एडमिशन शुरू हो गया है। (Admission 2023) डीएलएड और बीएलएड संस्थानों में प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग शुरू हो गई है। विद्यार्थियों को इसके लिए 23 से 27 अगस्त तक आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। (Admission 2023) वहीं बाकी कोर्स में कल से ही प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग में निकली बम्पर भर्तियां.. CGPSC ने दिया निर्देश, इस वेबसाइट पर देखें डिटेल्स

Admission In College 2023 : प्रदेश के कॉलेजों में बी.फार्मा में 3500, डी. फार्मा में 3200 और एम. फार्मा 300, एमसीए में 500 और एमबीए में 1500 सीटें है। (Admission 2023) वहीं दूसरी और इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के लिए 22 अगस्त से दूसरे राउंड की कॉउंसलिंग के लिए पंजीयन शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : सीजीपीएससी और व्यापमं ने 14000 पदों पर निकाली भर्ती, शिक्षा विभाग में आई सबसे ज्यादा वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Hindi News / Raipur / MBA, BCA और B. El. ED सहित कई कोर्स में एडमिशन शुरू, छात्रों को ऐसे करना होगा आवेदन, जानिए डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.