scriptछत्तीसगढ़ के इन जिलों में 2 दिनों के लिए बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानिए क्यों… | Liquor shops will remain closed for 2 days in Chhattisgarh, know why | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 2 दिनों के लिए बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानिए क्यों…

Liqour Shop Closed For Two Days: लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन रहेगा।

रायपुरMay 04, 2024 / 07:30 am

Kanakdurga jha

liqour shop closed for 2 days lok sabha election 2024 cg lok sabha election 2024
CG Lok Sabha Election 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए 7 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा। आबकारी विभाग के आदेशानुसार तीसरे चरण की वोटिंग से 48 घंटे पहले यानी 5 मई की शाम 5 बजे से 7 मई की शाम छह बजे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए लागू रहेगा। इन लोकसभा सीटों में क्षेत्र के 3 किलोमीटर दायरे में आने वाले जिले में भी देशी -विदेशी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान शराब का परिवहन भी बैन रहेगा।
यह भी पढ़ें

Breaking: आतंकियों के कोर इलाके में जवान-नक्सली के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशतगर्दों पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी

तीसरे चरण में 7 मई को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए 12000 से ज्यादा वाहनों का अधिग्रहण होगा। ये वाहन मतदान के 3-4 दिन पहले लिए जाएंगे। इसके लिए वाहन मालिकों की बैठक लेकर पहले ही वाहन उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। इसमें यात्री एवं स्कूल बस, कार, छोटी और बड़े मालवाहक वाहन शामिल हैं। इन वाहनों का अधिग्रहण राज्य पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है। वाहनों की कमी को देखते हुए रायपुर से बलौदाबाजार के लिए 150 और सारंगढ़ के लिए 30 वाहन परिवहन विभाग द्वारा भेजा जाएगा।

तीसरे चरण में मतदान 7 मई को

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में मतदान होनी है। पहले चरण में मतदान बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुआ। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान में तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर हुआ। अब तीसरे चरण के मतदान में 7 लोकसभा सीट रायपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा लोकसभा सीट में मतदान होगा।

Hindi News/ Raipur / छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 2 दिनों के लिए बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानिए क्यों…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो