जिले में बैठेंगे 2400 से छात्र
जिला प्रशासन के परीक्षा विभाग और आईओएन सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार जेईई की परीक्षा में जिले में लगभग 2400 परीक्षार्थी बैठेंगे। इन परीक्षार्थियों को परीक्षा से 45 मिनट पूर्व सेंटर पहुंचना होगा। सेंटर में इनकी दो बार जांच होगी और फिर इन्हें परीक्षा हॉल में इंट्री मिलेगी। परिसर में मास्क और सेनीटाइजर साथ में रखना जरूरी होगा। जो अभ्यर्थी मास्क और सेनीटाइजर लेकर नहीं जाएगा, उन्हें सेंटर के माध्यम से यह सुविधाएं उपलब्ध होगी।
जांच का विरोध करने वाले होंगे बाहर
परीक्षा सेंटर में कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले और थर्मल स्क्रीनिंग का विरोध करने वाले लोगों को परीक्षा हॉल में इंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षार्थियों के साथ पहुंचे पालकों को सेंटर के बाहर बैठने की व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर सेंटर के बाहर सुरक्षाकर्मी, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। सोमवार की शाम को नोडलों के पास परीक्षार्थियों की जानकारी पहुंचेगी। लिस्ट के हिसाब से परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सेंटर संचालक करेंगे।नीट का इग्जाम 13 सितंबर को
नीट का इग्जाम 13 सितंबर को है। नीट के इग्जाम में जिले में लगभग 10 हजार परीक्षार्थी बैठेंगे। इन परीक्षार्थियों के मद्देनजर जिले में 35 सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों का नाम अभी नोडलों ने सार्वजनिक नहीं किया है। नीट के इग्जाम में 60 प्रशित लोकल और 40 प्रतिशत छात्र दूसरे जिले के है। कोरोना संक्रमण काल में दूसरे जिले से आए छात्र पुलिसकर्मियों को प्रवेश पत्र दिखाएंगे तो उन्हें राहत मिलेगी।