यह भी पढ़ें: दोस्त को प्रेमिका संग संबंध बनाते देखा तो खुद भी टूट पड़ा, जब नहीं मानी तो कर दी गला घोंटकर हत्या
ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात तेलीबांधा पुलिस को कार में घूम-घूम कर सट्टा लिखने की सूचना मिली। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस और साइबर सेल की टीम कार की तलाश में लग गई। अवंति विहार के शीतला तालाब के पास कार सीजी 13 डब्ल्यू 9335 खड़ी मिली। पुलिस ने कार सवार विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल और अनिल उर्फ अतुल अग्रवाल को बाहर आने कहा।
यह भी पढ़ें: छोटी बहन का आरोप, जीजा और उसके रिश्तेदार ने किया बलात्कार, बड़ी बहन ने की मदद
ऑनलाइन पेमेंट के जरिए भुगतान
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि दुर्ग-भिलाई निवासी रवि और सौरभ दुबई में बैठकर बड़े पैमाने पर सट्टा चलाते हैं। वह अलग-अलग शहर के सटोरियों को पैसे लेकर आईडी-पासवर्ड देता है। आईडी लेने वाले को वर्चुअल क्वाइंस भी जारी किए जाते हैं, जो दूसरे ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को देता है। बाद में हार-जीत होने पर वर्चुअल क्वाइंस के आधार पर इलेक्ट्रानिक माध्यम जैसे फोन पे, पेटीएम आदि से भुगतान करते हैं। कटपत्ती, तीनपत्ती जैसे जुएं और अलग-अलग खेल के नाम से मोबाइल एप बनाकर रखे हैं। इसमें भी दांव लगवाते थे।
राजधानी में डुप्लेक्स बंगले को बना रखा था अड्डा
रायपुर में ऑनलाइन सट्टे की आईडी विकास अग्रवाल, अनिल और सचिन अग्रवाल ने ली थी। तीनों रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले हैं, लेकिन सिविल लाइन इलाके के तरुण नगर में डुपलेक्स मकान किराए पर लिया था। इसके बाद बिहार के आरोपियों को बुलाकर सट्टा और जुए के अलावा अन्य हार-जीत वाले मोबाइल एप को ऑपरेट करवा रहे थे। पुलिस को चुनाव एग्जिट पोल में भी दांव के सबूत मिले हैं।
यह भी पढ़ें: हैवानों ने दरिंदगी की सारी हदे पार की, युवती की हत्या की फिर डेड बॉडी के साथ किया बलात्कार
इनकी हुई गिरफ्तारी
विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दीपक कुमार मेहता, राकेश कुमार सिंह, हेमराज, राकेश कुमार मेहता, अशोक कुमार मेहता, मिथिलेश कुमार, खिलेश्वर नामदेव, विक्की कुमार, सुड्डू कुमार, अजय कुमार मेहता, सर्वेश, श्रीकांत कुमार, श्रवण कुमार, पांडव, हरिनंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पैसा हवाला में, बार-बार बदलते हैं बैंक खाता
पुलिस ने जांच में पाया कि सौरभ-रवि ने अलग-अलग नाम से अलग-अलग बैंक खाता खोल रखा है। इन खातों में सट्टा और जुए की बड़ी राशि आती है। मोटी रकम आने के बाद बैंक खातों को बंद कर देता है। बाद में फिर नए खाते खोलकर उसमें रकम जमा करवाते हैं। पूछताछ में पैसा हवाला में भी खपाने की जानकारी सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: नौकरी देने से किया इनकार तो युवती ने कहा- जा रही हूं मरने और लगा दी छलांग
रायपुर तेलीबांधा थाना के टीआई सोनल ग्वाला ने कहा, सट्टे की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 18 सट्टेबाजों को पकड़ा है। इसका सरगना सौरभ और रवि हैं, जो दुबई में बैठकर लोकल सटोरियों को आईडी देते हैं। पुलिस आरोपियों के कुछ बैंक खातों की जांच कर रही है।