यह भी पढ़ें
Indian Railway: खुशखबरी: रेलवे स्टेशनों के काउंटरों पर अब क्यूआर कोड से कर सकते हैं टिकट का पेमेंट Indian Railway: कैशलेश ट्रांजेक्शन की सुविधा
बता दें कि इससे हो ये रहा है कि चिल्हर की कोई झंझट नहीं। एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप जैसी सुविधाएं भी रेल यात्रियों को बिना लाइन लगे मुहैया कराया है। रेलवे में यात्रियों को डिजिटल माध्यम से कैशलेश ट्रांजेक्शन की सुविधा को बढ़ाया जा रहा है। यह सिस्टम बिलासपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों के काउंटरों पर लागू कर दिया गया है।टिकट काउंटरों में क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध
अफसरों के अनुसार पारदर्शी लेन-देन के लिए क्यूआर कोड ट्रांजेक्शन सरल एवं सुरक्षित है। मंडल के सभी स्टेशनों (Indian Railway) के टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड डिस्प्ले मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत बिलासपुर मंडल के 81 स्टेशनों के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों में क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध हैं। मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर खानपान स्टाल, एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत संचालित स्टाल एवं अन्य सभी प्रकार के स्टाल पर डिजीटल पेमेन्ट के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान की व्यवस्था पहले से है।
गोंदिया और सांतरागाछी के बीच दो फेरे की दुर्गा पूजा स्पेशल
रेलवे प्रशासन (Indian Railway) दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है। ताकि लोग समय रहते हैं, ऐसी ट्रेनों में कंफर्म टिकट ले सकें। गोंदिया से सांतरागाछी के बीच पूजा स्पेशल 2 फेरों के लिए चलेगी। यात्रियों को यह सुविधा गोंदिया स्टेशन से ट्रेन नंबर 08893 से 4 एवं 09 अक्टूबर और ट्रेन नंबर 08894 सांतरागाछी से 5 एवं 10 अक्टूबर को मिलेगी। इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 2 एसएलआरडी, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 1 एसी थ्री, 1 एसी-टू, 01 एसी प्रथम सहित कुल 20 कोच के साथ चलेगी। यह भी पढ़ें
Train Cancelled List: रेल यात्रियों को झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के बदले रूट, ये हुई रद्द, देखें सूची