रायपुर

रातोंरात स्टार बने सहदेव के बचपन का प्यार के गाने पर झूमे इंडियन आइडल के जज और कंटेस्टेंट्स

Bachpan ka Pyar Song: सोशल मीडिया में धूम मचा रहे बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyar) गाने की दीवानगी अब आम लोगों के साथ टीवी रियल्टी शो में भी देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo News) ने लंबी छलांग लगाते हुए रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पहुंच गए हैं।

रायपुरAug 06, 2021 / 12:58 pm

Ashish Gupta

रायपुर. Bachpan ka Pyar Song: सोशल मीडिया में धूम मचा रहे बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyar) गाने की दीवानगी अब आम लोगों के साथ टीवी रियल्टी शो में भी देखी जा रही है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सहदेव दिरदो (Sahdev Dirdo News) ने लंबी छलांग लगाते हुए रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के सेट पहुंच गए हैं। सहदेव दिरदो का गाया गाना बचपन का प्यार गाना इस कदर हिट हो गया कि इंडियन आइडल के जज और कंटेस्टेंट्स भी इस गाने पर झूमने से खुद को रोक नहीं पाए।

यह भी पढ़ें: 12 साल के इस बच्चे का गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने दिया साथ गाने का न्योता

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक आदिवासी स्कूली छात्र सहदेव का गाना ऐसा हिट हुआ कि लाखों लोग उसके दीवाने हो गए। इन दीवानों में मशहूर बॉलीवुड सिंगर बादशाह (Bollywood Singer Badshah) भी शामिल हैं, जिन्होंने सहदेव को साथ गाने के लिए न्योता दिया।
सहदेव ने पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ एक एलबम के लिए गाना रिकॉर्ड किया है। इतना ही नहीं सहदेव ने दिल्ली में दो दिन बादशाह के साथ बिताए।

सहदेव ने बताया कि बादशाह को यह बात पसंद आई कि उसने गाना अपने अंदाज में गाया। बादशाह को सहदेव की मासूमियत के साथ खनकती आवाज भा गई और उन्होंने उसके साथ गाना रिकॉर्ड करने का फैसला कर लिया। सहदेव ने हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया कि उसने बादशाह के साथ कौन सा गाना गाया है।

यह भी पढ़ें: दूसरे के मोबाइल में सुना था बचपन का प्यार गाना, उसे अपने अंदाज में गाया, यही बात बादशाह को पसंद आ गई

सहदेव ने बादशाह के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है जिसके तहत वह दिल्ली में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है उसकी जानकारी मीडिया के सामने साझा नहीं कर सकता। सहदेव ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पिछले 15 दिनों में उसके जीवन में जो कुछ भी हुआ वह किसी सपने जैसा ही है।
सहदेव ने बताया कि मेरे या मेरे परिवार में किसी के पास मोबाइल फोन नहीं है। दो साल पहले जब मैं पांचवीं कक्षा में पढ़ता था तो मैंने अपने गांव में किसी दूसरे के मोबाइल में बचपन का प्यार गाना सुना था। जब स्कूल में एक समारोह में मुझे गाना गाने के लिए कहा गया तो मैंने यह गाना गा दिया। उस वक्त गाने को मेरे शिक्षक ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। उस वक्त गाना वायरल नहीं हुआ लेकिन आज यह हर किसी के जुबान पर है।

Hindi News / Raipur / रातोंरात स्टार बने सहदेव के बचपन का प्यार के गाने पर झूमे इंडियन आइडल के जज और कंटेस्टेंट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.