scriptक्या मैं भूत हूं…मैं मर चुका हूं क्या? भड़के मतदाता ने अधिकारियों से कही यह बात, जानिए क्या है पूरा मामला | In Raipur, voter was not allowed to cast his vote by saying he was dead, Google Discover | Patrika News
रायपुर

क्या मैं भूत हूं…मैं मर चुका हूं क्या? भड़के मतदाता ने अधिकारियों से कही यह बात, जानिए क्या है पूरा मामला

Lok Sabha Election 2024: राजधानी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मतदान कर्मियों ने एक मतदाता को ये कहकर वोटिंग करने से रोक दिया कि उसकी मौत हो गई है। अपनी मौत की खबर सुनकर खुद मतदाता भी हड़बड़ा गया।

रायपुरMay 08, 2024 / 07:26 am

Khyati Parihar

lok sabha election 2024, lok sabha election 2024
CG 3rd Phase Voting 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 सीटों में मतदान संपन्न हो चुका है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बुजुर्ग से लेकर महिलाएं अपने बच्चों के साथ मतदान पहुंचे हुए थे। इसी बीच राजधानी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मतदान कर्मियों ने एक मतदाता को ये कहकर वोटिंग करने से रोक दिया कि उसकी मौत हो गई है। अपनी मौत की खबर सुनकर खुद मतदाता भी हड़बड़ा गया।
यह भी पढ़ें

CG 3rd Phase Voting 2024: राज्यपाल हरिचंदन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत अन्य नेताओं ने डाला वोट, कहा – सभी नागरिक अपना कर्तव्य निभाएं

यह पूरा मामला रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड के बूथ क्रमांक 10 का है, जहां सुधीर मंडपे नामक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारियों ने उसे एक पर्ची दी। जब वे बूथ नंबर 10 के अंदर गए तो कर्मचारियों ने रिकॉर्ड चेक करने के बाद उन्हें मृत बता दिया। ये सुनकर सुधीर का माथा ठनक गया और पूछने लगा कि तो क्या मैं भूत हूं? हैरानी की बात तो ये है कि 4 महीने पहले ही सुधीर ने इसी बूथ पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया था और 120 दिन के भीतर निर्वाचन आयोग ने उन्हें मृत साबित कर दिया।

नहीं डाल पाया वोट

आखिर में जब सुधीर ने वोट डाल सकते हैं या नहीं का सवाल किया तो अधिकारियों ने मना कर दिया। कहा कि इसकी जांच होगी तब आप वोट कर पाएंगे। ये सब सुनकर सुधीर निराश हो गया है। इस मामले में अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि यह किसकी गलती है।

देखिए कहा कितना प्रतिशत पड़ा वोट

रायपुर-51.66
दुर्ग-58.06
बिलासपुर-50.76
कोरबा-62.14
जांजगीर-चांपा-55.38
रायगढ़-67.87
सरगुजा-65.31

यह भी पढ़ें

LIVE CG 3rd Phase Voting 2024: खत्म हुआ तीसरे चरण का चुनाव, 7 सीटों में 168 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, परिणाम 4 जून को

Hindi News/ Raipur / क्या मैं भूत हूं…मैं मर चुका हूं क्या? भड़के मतदाता ने अधिकारियों से कही यह बात, जानिए क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो