bell-icon-header
रायपुर

Hartalika Teej Vrat 2023: आज माताएं-बहनें रखेंगी तीज का निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज व्रत सोमवार को है। इस तिथि पर माताएं और बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-माता पार्वती का पूजन करेंगी।

रायपुरSep 18, 2023 / 11:03 am

Khyati Parihar

आज महिलाएं रखेंगी तीज का निर्जला व्रत

Hartalika Teej 2023: रायपुर। हरतालिका तीज व्रत सोमवार को है। इस तिथि पर माताएं और बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-माता पार्वती का पूजन करेंगी। सुहागन अखंड सौभाग्य और कुंआरी अच्छा पति प्राप्ति की कामना करेंगी। इस व्रत पूजा की तैयारियों में रविवार को बाजारों में जहां दिनभर महिलाएं खरीदारी करने में जुटी रहीं।
वहीं मायके आने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस व्रत पूजा के दूसरे दिन मंगलवार से घरों से लेकर पूजा पंडालों में गणेशोत्सव उत्सव की धूम शुरू (Hartalika Teej 2023) होगी। फिर 14 दिनों तक भक्तिमय माहौल रहेगा।
यह भी पढ़ें

गदर-2 मूवी के डायलॉग बोलने पर युवक की हुई थी हत्या, परिजन व सिख समाज बैठे धरने पर…..आज भिलाई-दुर्ग रहेगा बंद

सुहाग की सामग्री, साड़ियां खरीदने के साथ ही चिरचिर का दतवन, खीरा, करेला की खरीदारी करने में जुटी रहीं। शाम को करू भात खाने के बाद फिर 24 घंटे तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगी। तीज पर रतजगा करके माताएं-बहनें भजन-कीर्तन करते हुए बिताएंगी। भोर के पहर में पूजन करेंगी। घरों और कॉलोनियों में फुलेरा सजाकर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना, कथा सुनकर सुहाग की सामग्री अर्पित करने से अखंड सौभाग्य और अच्छे वर की कामना करेंगी। तीज पर्व का व्रत रखना सोमवार को ही श्रेष्ठ है।
गणेश स्थापना सुबह से देर रात तक

Hartalika Teej 2023: महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत करना सोमवार को ही श्रेष्ठतम है। क्योंकि इस बार मलमास होने के कारण तिथियों में घट-बढ़ की स्थिति है। विधान है कि तृतीया युक्त चतुर्थी पर व्रत करना चाहिए।
यह भी पढ़ें

शराबी ने अपनी पत्नी को जमकर पीटा, गुस्साई महिला ने पिता व भाई को बुलवा कर पति को पिटवाया….मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ी में कड़वा मतलब ’करू’ होता है और पके हुए चावल को ’भात’ कहा जाता है। महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए हरतालिका तीज उपवास से एक दिन पहले शाम का भोजन करेला की सब्जी भात का खाकर रहती हैं। इसके बाद कुछ भी नहीं खाती हैं। इस दिन प्रदेश के हर घर में करेले की सब्जी खासतौर पर बनाई जाती है।
करूभात के लेकर व्रती तीजहारिन महिलाओं के लिए पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के 1500 घरों में करीब 1500 पैकेट (Hartalika Teej 2023) करेला भिजवाया। वहीं छत्तीसगढ़ महतारी चौक में लगभग 1 क्विंटल करेला वितरित कर तीजा तिहार की शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें

बस्तर के ‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ के परफॉर्मेंस देख उड़े शिल्पा शेट्टी के होश, विक्की कौशल ने कहा- “छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया”

Hindi News / Raipur / Hartalika Teej Vrat 2023: आज माताएं-बहनें रखेंगी तीज का निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.