रायपुर

Hartalika Teej 2024 Best Wishes: हरियाली तीज के पर्व पर अपने साथियों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश, पाएं मां पार्वती का आशीर्वाद

Hartalika Teej 2024 Wishes: हरतालिका तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का खास उत्सव है। यह दिन देश के विभिन्न हिस्सों में विवाहित और अविवाहित महिलाओं द्वारा बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है। अपने खास दोस्तों को हरतालिका तीज में खास संदेश के लिए यहां देखें।

रायपुरSep 05, 2024 / 07:15 pm

Laxmi Vishwakarma

Hartalika Teej 2024 Best Wishes: हरतालिका तीज हिंदूओं का बेहद खास त्योहार है। इस दिन देवी पार्वती और भगवान शिव के प्रति अटूट प्रेम और भक्ति का जश्न मनाया जाता है। इस दिन, विवाहित और अविवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं और अपने पति या भावी पति की भलाई और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करती हैं।

Hartalika Teej 2024 Best Wishes: हरतालिका तीज पर शुभकामनाएं और संदेश

आपको, आपके जीवनसाथी और आपके परिवार को खुश और सुरक्षित रखने के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती के आशीर्वाद के साथ आपको हरतालिका तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ”

“हरतालिका तीज के पावन अवसर पर मैं आपको आनंदमय, धन्य और अद्भुत जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेज रही हूं।”

“देवी पार्वती आप पर अपनी असीम कृपा बरसाएं और आपके जीवन में समृद्धि और खुशियां लेकर आएं। आपको और आपके परिवार को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“भगवान की दिव्य ज्योति से आप धन्य हों जो आपको आलोकित करे, आपके जीवन में खुशियाँ लाए और आपको स्वस्थ और समृद्ध बनाए रखे। हरतालिका तीज की शुभकामनाएँ।”

छत्तीसगढ़ी में शुभकामनाएं संदेश

भगवान शिव के कृपा होही
मिलही मां पार्वती के आशीर्वाद
​जुर-मिल के मनाबो तीजा के तिहार ला

जम्मो बहनी मन के सुहाग अमर रहे
मां पार्वती के मिलही आशीर्वाद
शुभकामनाएं हे तीजा त्योहार के

“हरतालिका तीज के खूबसूरत अवसर पर, मैं प्रार्थना करता हूँ कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्यार का बंधन हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता रहे। (Hartalika Teej 2024 Wishes In Hindi) आपको हरतालिका तीज की शुभकामनाएँ।”

भगवान शिव और देवी पार्वती का दिव्य मिलन आपको अपने रिश्ते में प्यार और समझ बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। हैप्पी तीज!

“इस शुभ दिन पर, भगवान शिव और देवी पार्वती आप पर अपनी कृपा बरसाएं। आपका वैवाहिक जीवन आनंद और सद्भाव से भरा रहे। हरतालिका तीज की शुभकामनाएं।”

“खुशी के झूले आपके दिल को खुशियों से भर दें, और तीज की धुनें आपके घर में समृद्धि लाएं। हरतालिका तीज की शुभकामनाएं। “

यहां देखें इससे संबंधित खबरें…

6 सितंबर को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल, बैंक

इस सप्ताह स्कूली बच्चों की मौज होने वाली है। एक के बाद एक छुट्टी मिल रही है। 6, 7 और 8 सितंबर को तीन लगातार छुट्टी की घोषणा हो गई है.. यहां पढ़ें पूरी खबर..

माताएं-बहनें रखेंगी तीज का निर्जला व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

हरतालिका तीज व्रत तिथि पर माताएं और बहनें निर्जला व्रत रखकर भगवान शिव-माता पार्वती का पूजन करेंगी। सुहागन अखंड सौभाग्य और कुंआरी अच्छा पति प्राप्ति की कामना करेंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Hindi News / Raipur / Hartalika Teej 2024 Best Wishes: हरियाली तीज के पर्व पर अपने साथियों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश, पाएं मां पार्वती का आशीर्वाद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.