GST Raid: वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल
बता दें कि व्यावसायियों का वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें स्टेट जीएसटी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर अपने रसूख का हवाला देकर धौंस जमाई जा रही थी। इस घटना को मुख्यमंत्री ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की।
यह है मामला
राज्य सरकार का जीएसटी विभाग बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्क पैरामीटर के आधार पर ऐसे फर्मों की पहचान कर भौतिक सत्यापन की कार्रवाई कर रहा है। (Chhattisgarh News) इसी को लेकर रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कॉलोनी गुढियारी के मुनीश कुमार शाह एवं मेसर्स जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जांच के लिए राज्य कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा को गए थे। लेकिन उक्त दोनों व्यवसायियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। रायपुर की माइनिंग कंपनी में सेंट्रल जीएसटी का छापा
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को टैक्स चोरी के शक में शंकर निगम स्थित
माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में छापा मारा। फिलहाल अफसर कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। बताया जाता है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। 2 महीने पहले ही इस मकान में ऑफिस खोला गया था।
सेंट्रल जीएसटी का छापा, रायपुर के व्यावसायी के मनेद्रगढ़ निवास में दस्तावेज खंगाले
GST Raid: मनेंद्रगढ़। जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को रायपुर के व्यापारी विजय अग्रवाल के मनेंद्रगढ़ निवास पर छापा मारा। इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती में देर शाम तक दस्तावेज खंगाले गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जीएसटी के अधिकारी दो गाड़ी में पहुंचे। गेट के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। मकान में रायपुर के कारोबारी का निवास है। ऐसी चर्चा चलती रही कि आयकर टीम भी मौके पर पहुंची।