scriptGST Raid: जीएसटी अफसरों पर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, FIR दर्ज | GST Raid: FIR filed after GST raids on businessman premises | Patrika News
रायपुर

GST Raid: जीएसटी अफसरों पर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, FIR दर्ज

GST Raid: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में GST विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। मामले में व्यापारी के घर और प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग ने रेड मारी है।

रायपुरDec 07, 2024 / 08:00 am

Laxmi Vishwakarma

GST Raid
GST Raid: स्टेट जीएसटी के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करना दो व्यापारियों को महंगा पड़ गया। विभाग ने जांच करने के बाद टैक्स में गड़बड़ी पकड़ी और महेश कॉलोनी गुढि़यारी और दलदल सिवनी स्थित व्यापारियों के ठिकाने पर छापामारी की। इसके अलावा शासकीय कार्य के दौरान व्यावसायियों द्वारा धमकी देने पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

GST Raid: वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल

बता दें कि व्यावसायियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसमें स्टेट जीएसटी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर अपने रसूख का हवाला देकर धौंस जमाई जा रही थी। इस घटना को मुख्यमंत्री ने स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई की।

यह है मामला

राज्य सरकार का जीएसटी विभाग बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्क पैरामीटर के आधार पर ऐसे फर्मों की पहचान कर भौतिक सत्यापन की कार्रवाई कर रहा है। (Chhattisgarh News) इसी को लेकर रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कॉलोनी गुढियारी के मुनीश कुमार शाह एवं मेसर्स जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जांच के लिए राज्य कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा को गए थे। लेकिन उक्त दोनों व्यवसायियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और धमकी दी।
यह भी पढ़ें

कारोबारियों को अब 18 फीसदी टैक्स के साथ देना होगा टीडीएस, नहीं मिलेगी किसी भी तरह की छूट

रायपुर की माइनिंग कंपनी में सेंट्रल जीएसटी का छापा

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को टैक्स चोरी के शक में शंकर निगम स्थित माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी में छापा मारा। फिलहाल अफसर कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। बताया जाता है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। 2 महीने पहले ही इस मकान में ऑफिस खोला गया था।

सेंट्रल जीएसटी का छापा, रायपुर के व्यावसायी के मनेद्रगढ़ निवास में दस्तावेज खंगाले

GST Raid: मनेंद्रगढ़। जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को रायपुर के व्यापारी विजय अग्रवाल के मनेंद्रगढ़ निवास पर छापा मारा। इस दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती में देर शाम तक दस्तावेज खंगाले गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जीएसटी के अधिकारी दो गाड़ी में पहुंचे। गेट के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। मकान में रायपुर के कारोबारी का निवास है। ऐसी चर्चा चलती रही कि आयकर टीम भी मौके पर पहुंची।

Hindi News / Raipur / GST Raid: जीएसटी अफसरों पर रौब झाड़ना पड़ा महंगा, व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो