रायपुर

लखनऊ से उड़ान भरकर रायपुर एयरपोर्ट आया 1.25 करोड़ का सोना… DRI को मिली मिला था सीक्रेट

Gold Worth 1 crore Seized In Raipur : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार को 1.25 करोड़ रुपए का करीब 2 किलो तस्करी को सोना पकड़ा है।

रायपुरDec 11, 2023 / 11:16 am

Kanakdurga jha

Raipur Crime Alert : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार को 1.25 करोड़ रुपए का करीब 2 किलो तस्करी को सोना पकड़ा है। इसे इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 9.50 बजे लखनऊ से आने वाली फ्लाइट में लाने की सूचना डीआरआई को मिली थी।
मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान बैग से 2 किलो सोना बरामद किया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने और दस्तावेजी साक्ष्य नहीं देने पर माना जा रहा है कि इसे तस्करी कर लाया गया है। साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा अधिकारियों को सूचना भेजी गई है।
यह भी पढ़ें

संप्रेक्षण गृह में 7 नाबालिगों ने किया वार्डन का अटेम्प्ट टू मर्डर.. धारदार चाक़ू से किया हमला, दो दिन बाद हुए फरार



बता दें कि शारजहा से इंडिगो एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट लखनऊ तक आती है। वहां कुछ देर रुकने के बाद उसे डोमेस्टिक फ्लाइट बनाकर लखनऊ से रायपुर के बीच चलाया जाता है। इसके पहले भी इसी फ्लाइट में 10 नवंबर की सुबह 9.50 बजे डीआरआई ने शारजहा से तस्करी कर लिक्विड फॉर्म में लाया गया 48 लाख रुपए का 965.08 सोना जब्त किया गया था।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : छत्तीसगढ़ में कड़कदार ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड ! 10 से भी नीचे गिरा पारा… घने कोहरे के साथ शीतलहरी हवा ने कंपकंपाया



तस्करी करने वाले रैकेट की तलाश

डीआरआई के अधिकारियों का कहना है कि हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट में तलाशी के दौरान किस तरह सोना लेकर फ्लाइट तक पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। वहीं सोना पकडे़ जाने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों से तीनों आरोपियों के संबंध में ब्योरा मांगा गया है।

Hindi News / Raipur / लखनऊ से उड़ान भरकर रायपुर एयरपोर्ट आया 1.25 करोड़ का सोना… DRI को मिली मिला था सीक्रेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.