एरियर्स और डीए को लेकर कर्मचारियों में बढ़ा असंतोष, आज CM से मिलेगा फेडरेशन
गांव-गांव में दलाल
इस गिरोह के दलाल गांव-गांव में मौजूद हैं। जिन किसानों को स्वास्थ्य समस्या, लड़के-लड़की की शादी व अन्य जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत होती है, उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। किसानों को घेरे में लेने के लिए उसकी मजबूरी की जानकारी दलालों द्वारा गिरोह के सरगना को दे दी जाती है।
किसानों को धमका कर कराते हैं चुप
जिन किसानों द्वारा एग्रीमेंट खत्म करने की कोशिश की जाती है, उन्हें धमका कर चुप करा दिया जाता है। इसलिए अधिकांश किसान शिकायत भी नहीं करते।
छत्तीसगढ़ में बदल रहा मौसम: बढ़ने लगी ठंड, रात के तापमान में आ रही गिरावट
बिना नोटरी किए हुए 2-2 साल पुराने एग्रीमेंट से जमीन हड़पने की धमकी
कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे किसानों ने पत्रिका को बताया कि उनकी मजबूरी के समय आरोपी ने एग्रीमेंट दो साल पहले किया था। जिसमें न तो एग्रीमेंट की तारीख लिखी है और न ही नोटरी करवाया गया। अब उसी एग्रीमेंट को दिखाकर जमीन बंधक बनाकर रखे हुए हैं।