bell-icon-header
रायपुर

एयरपोर्ट में टैक्सी वालों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सवारी बैठाने को लेकर हुआ विवाद, केस दर्ज

Raipur News: रात करीब 10 बजे हीरापुर निवासी टैक्सी ड्राइवर हरविंदर सिंह अपने भाई नवतेज सिंह के साथ माना एयरपोर्ट गए थे। गेट के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे…

रायपुरJan 16, 2024 / 03:23 pm

चंदू निर्मलकर

माना एयरपोर्ट में सवारी बैठाने को लेकर दो टैक्सी वालों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रविवार की रात करीब 10 बजे हीरापुर निवासी टैक्सी ड्राइवर हरविंदर सिंह अपने भाई नवतेज सिंह के साथ माना एयरपोर्ट गए थे। गेट के पास सवारी का इंतजार कर रहे थे।
इसी दौरान गोकुल नगर निवासी तुराब अली भी सवारी बैठाने अपनी टैक्सी लेकर पहुंचा। सवारी बैठाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों एक-दूसरे को वहां आने से रोकने लगे। मामूली विवाद के बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। बाद में आसपास के लोगों ने छुड़ाया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ माना थाने में शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि दोनों स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े हुए हैं। माना एयरपोर्ट में राहुल ट्रेवल्स का ठेका खत्म हो गया है। अब एयरपोर्ट किसी दूसरे को ठेका देने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहुल ट्रेवल्स को वहां से हटाने का आर्डर दिया था। इस पर राहुल ट्रेवल्स ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था। अब उसका स्टे हट गया है। इस कारण एयरपोर्ट प्रबंधन उसे कभी भी हटा सकता है।

लगातार हो रही घटनाएं
एयरपोर्ट में मारपीट और गुंडागर्दी की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं। सवारियों से बदसलूकी, जोरजबरदस्ती करते थे, अब आपस में ही मारपीट करने लगे हैं। कई बार महिला कर्मचारी भी मारपीट करते थे।

Hindi News / Raipur / एयरपोर्ट में टैक्सी वालों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, सवारी बैठाने को लेकर हुआ विवाद, केस दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.