Festival Special Train: ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की सुविधा
इसी तरह भगत की कोठी समेत कुछ ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की सुविधा का भी अगले आदेश तक विस्तार किया गया। इसमें कोटा रेलवे के शामगढ़, सुवासरा एवं भोपाल रेलवे के सुमरेरी, हरदुआ रेलवे स्टेशन (Festival Special Train) शामिल है। ट्रेन नंबर 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितम्बर तक थी, जिसे 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। यह हर मंगलवार को अपने डिपार्चर स्टेशन से चलती है, जिसमें 6 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 10 स्लीपर, 02 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित 23 कोच हैं।
रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक का विस्तार
इसी तरह सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य 30 सितम्बर तक स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) चलनी थी, जिसे 02 जनवरी 2025 तक किया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से 07005 से और प्रत्येक गुरुवार को रक्सौल से ट्रेन नंबर 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक का विस्तार किया है। इस ट्रेन में 02 एसएलआर, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 05 एसी थ्री, 02एसी टू, 01 एसी टू कम एसी थ्री सहित 22 कोच के साथ चलेगी।गोंदिया- छपरा के बीच दो फेरे
छठ पूजा के दौरान गोंदिया से छपरा के बीच दो फेरे की स्पेशल ट्रेन चलने से गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन वाया बिलासपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज के रास्ते चलेगी। यह भी पढ़ें
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इन रूटों से 31 दिसंबर तक चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल… गोंदिया से 03 एवं 04 नवम्बर को और छपरा से 04 एवं 05 नवम्बर को चलेगी। इसमें 4 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 02 एसी टू एवं 02 एसएलआर सहित 20 कोच हैं।