EVM Controversy: मतगणना के दो दिन पहले तक आंकड़े बदलते रहते हैं: भूपेश
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर से ईवीएम पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में जिस पोलिंग बूथ से हम जीते थे, आज वहां एक भी वोट नहीं मिल रहा है, ये कैसे संभव है? आदमी जोड़े-घटाए और ग़लत हो जाए तो समझ आता है। लेकिन मशीन का जोड़ना-घटाना ग़लत हो जा रहा है, ये कैसे संभव है ? जब हम बैलेट पेपर से चुनाव करवाते थे, तो शाम-रात तक मतदान का प्रतिशत पता चल जाता था, लेकिन आज ईवीएम में दूसरे दिन तक आंकड़े बदलते रहते हैं। इसका अंतर थोड़ा बहुत नहीं लाखों-करोड़ों में होता है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार के गुड गवर्नेंस पर भूपेश बघेल ने कहा, राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हत्याएं, लूट, बलात्कार और सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। लेकिन, सरकार गुड गवर्नेंस की बात करती है। शक्षक अपनी छात्रा के साथ बलात्कार कर रहे हैं. ऐसी सरकार से भगवान बचाएं।
जनता कांग्रेस को नकार रही, भूपेश ईवीएम को नकार रहा: केदार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ईवीएम को लेकर दिए बयान पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, देश-प्रदेश की जनता कांग्रेस को नकार रही है, कांग्रेस ईवीएम को। भूपेश बघेल शायद भूल गए है कि वर्ष 2018 में ईवीएम से ही सत्ता पर काबिज हुए थे और पांच साल तक छत्तीसगढ़ को जमकर लूटा। अब भूपेश उसी ईवीएम को गाली देने लगे हैं। भूपेश बघेल को सिर्फ महाराष्ट्र में हुए चुनाव में ईवीएम में ही खराबी दिख रही है। वायनाड और झारखंड की ईवीएम में खराबी क्यों नहीं दिख रही है। कुल मिलाकर भूपेश जीतते हैं, तो ईवीएम ठीक रहती है, हार मिलने के बाद उनके लिए ईवीएम खराब हो जाती है। कांग्रेस के इस दोगलेपन को देश-प्रदेश की जनता अच्छे से समझ रही है।