scriptTrains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से ये 22 ट्रेनें रहेगी रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला | Today 22 trains from Raipur will remain canceled, CG Train Alert | Patrika News
रायपुर

Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से ये 22 ट्रेनें रहेगी रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Raipur Train Alert: कटनी-रायपुर रेल लाइन पर शहडोल सेक्शन में तीसरी रेल लाइन रूपौद स्टेशन में जोड़ने के लिए शुक्रवार से एक सप्ताह का ब्लॉक शुरू हो गया है।

रायपुरSep 02, 2023 / 12:21 pm

Khyati Parihar

Estos 22 trenes que salen de Raipur cancelados desde hoy

22 ट्रेनें आज से रद्द

CG Train Alert: रायपुर। कटनी-रायपुर रेल लाइन पर शहडोल सेक्शन में तीसरी रेल लाइन रूपौद स्टेशन में जोड़ने के लिए शुक्रवार से एक सप्ताह का ब्लॉक शुरू हो गया है। इन सात-आठ दिनों में दुर्ग से ऊधमपुर सहित 22 ट्रेनें रद्द हो रही हैं।
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 8 सितंबर तक दुर्ग, रायपुर, भाटापारा से नहीं चलेगी। यह ट्रेन गोंदिया से जबलपुर के रास्ते कटनी होकर चलेगी। जैसे ही यह ब्लॉक समाप्त होगा तो बनारस स्टेशन में ब्लॉक की वजह से 11 सितंबर से लेकर 16 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी। रेलवे इस दौरान दुर्ग से चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनें बनारस स्टेशन के बजाय मार्ग बदलकर चलाने जा रहा है। यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत कटनी रेल लाइन पर ब्लॉक से होगा। क्योंकि इसी रास्ते से अधिकांश ट्रेनों की आवाजाही होती है। ऐसी सभी ट्रेनों की आवाजाही देरी से होगी। इसी वजह से चिरमिरी और रीवा एक्सप्रेस को ब्लॉक के दौरान लगातार रद्द कर दिया गया है। दोनों तरफ से यह एक्सप्रेस 8 सितंबर तक नहीं चलेगी। इसके अलावा बिलासपुर से भोपाल एक्सप्रेस सहित कई लोकल ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इन जगहों पर लगने जा रहा प्लेसमेंट कैंप…..कई पदों पर होगी बम्पर भर्ती

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 11 सितंबर से रद्द

– 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द।

– 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द।
दुर्ग की चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस

Train Update News: 1, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितबंर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा होकर पहुंचेगी। नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस: 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29 सितंबर, 1, 6, 8 एवं 13 अक्टूबर को नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्स. परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट-सुल्तानपुर-प्रयागराज से दुर्ग आएगी।
यह भी पढ़ें

हादसा : टहलने निकले युवक को बाइक ने मारी जबरदस्त टक्कर, हुई मौत…आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

छपरा-दुर्ग सारनाथ

CG Train Alert: 1, 20 सितबंर से 15 अक्टूबर तक छपरा से रवाना होने वाली छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर से होकर दुर्ग आएगी। दुर्ग-छपरा सारनाथ: 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर छपरा पहुंचेगी।
कल से गोंदिया व गेवरारोड रूट वाली 16 लोकल रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में रेल पटरी सुधारने, स्पीड बढ़ाने के लिए काम शुरू करने जा रहा है। इसलिए जन्माष्टमी और गणेश पूजा से पहले रायपुर से गोंदिया तक और बिलासपुर, गेवरारोड तक 16 लोकल ट्रेनें कैंसिल करने की सूची रेलवे ने शुक्रवार को जारी कर दी है। अभी दो दिन भी रक्षाबंधन पर्व बीते नहीं हुआ कि गणेशोत्सव शुरू होने से पहले हजारों यात्रियों को मुश्किल डाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें

इंसानियत शर्मसार! शराब पीने के लिए मां से मांगा पैसा, नहीं देने पर जली हुई लड़की से जमकर पीटा….तड़पकर हुई मौत

ट्रेनें कैंसिल

Trains Cancelled : 3 से 12 सितम्बर तक : रायपुर-गेवरा रोड मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू, रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू, डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू, गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू, गोंदिया-कटंगी पैसेंजर, गोंदिया-वाडसा मेमू पैसेंजर, वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू, चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर
– 4 से 13 सितम्बर तक: गेवरा रोड-रायपुर मेमू, डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर, कटंगी-गोंदिया पैसेंजर, गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर

– 9 से 12 सितम्बर तक: बिलासपुर-शहडोल पैसेंजर रद्द रहेगी

यह भी पढ़ें

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नर्सिंग स्टाफ पर सरकार हुई सख्त, थमाया नोटिस…अब होगी कड़ी कार्रवाई

Hindi News/ Raipur / Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से ये 22 ट्रेनें रहेगी रद्द, रेलवे ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो