bell-icon-header
रायपुर

पत्रिका अभियान में शहरवासियों ने दिखाया उत्साह, वाल्मीकि उद्यान में रोपे पौधे….पार्षद ने ली देखभाल करने की जिम्मेदारी

Mission Green 2023 : वाल्मीकि उद्यान तेलीबांधा तालाब में रविवार को पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।

रायपुरJul 31, 2023 / 10:49 am

Khyati Parihar

वाल्मीकि उद्यान में रोपे पौधे

Raipur Mission Green: रायपुर। वाल्मीकि उद्यान तेलीबांधा तालाब में रविवार को पत्रिका समूह के हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी, कॉलेज के विद्यार्थी व प्रोफेसर, पर्यावरण प्रेमी संगठन व स्वयंसेवकों ने बेल, नीम, कटहल सहित कई तरह के पौधे रोपे।
इन पौधे के देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय पार्षद अजित कुकरेजा ने ली। इस अवसर पर ओम हॉस्पीटल की टीम ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी संगठन के विद्याभूषण ने कहा कि हमारे प्रदेश में केवल 17 बाघ बचे हैं। हमे वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए शहर से लेकर जंगल तक पौधरोपण करने के साथ सुरक्षा की भी खुद जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने कहा कि पत्रिका द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत किए जा रहे कार्यक्रम सराहनीय है।
यह भी पढ़ें

निजी अस्पतालों के बाहर घर बने गेस्ट हाउस, जमकर परिजन की कट रही जेब….सरकार से व्यवस्था की लगाई गुहार

इनका रहा विशेष सहयोग

टीआई लखन पटेल, सोनल ग्वाल, मनोज ध्रुव, ओम हास्पीटल के एमडी विक्की अग्रवाल, कुसुम ताई दाबके लॉ कॉलेज की सहायक प्राध्यापक प्रीती सतपती, स्टे फिट विथ मी की शुभांगी, न्यू अनुपम गार्डन ग्रुप के संतोष साहू, कविता देवांगन, नंदन झा, एनएनएस के देवाशीष पटेल सहित कालेज के विद्यार्थी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें

Health Alert : आई फ्लू से स्कूली बच्चों को ज्यादा खतरा…50% केस इन्हीं के, स्वास्थ्य विभाग ने दी यह सलाह

Hindi News / Raipur / पत्रिका अभियान में शहरवासियों ने दिखाया उत्साह, वाल्मीकि उद्यान में रोपे पौधे….पार्षद ने ली देखभाल करने की जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.