रायपुर

CG Corona Update: राजधानी में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, 24 घंटे में मिले सर्वाधिक इतने मरीज

Corona cases in Chhattisgarh: रायपुर में लग रहा था कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और मरीजों की संख्या 20 के अंदर आ गई थी लेकिन, शनिवार को एकाएक 44 मरीजों का मिलना अच्छे संकेत नहीं हैं।

रायपुरJul 11, 2021 / 10:20 am

Ashish Gupta

CG Corona Update: राजधानी में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, 24 घंटे में मिले सर्वाधिक इतने मरीज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona in Chhattisgarh) का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर में लग रहा था कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और मरीजों की संख्या 20 के अंदर आ गई थी लेकिन, शनिवार को एकाएक 44 मरीजों का मिलना अच्छे संकेत नहीं हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 359 मरीज मिले, जिनमें बीजापुर में 41, जांजगीर चांपा में 29, सुकमा में 29 और जशपुर में 27 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़ें: विदेश जाने वाले 28 दिन में लगवा सकते हैं कोविशील्ड की दूसरी डोज, पहले करना होगा ये काम

हालांकि 487 मरीज के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4862 रह गई है। शनिवार को 3 और मरीजों ने इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। अब मौतों की संख्या 13475 जा पहुंची है। उधर, संक्रमण दर फिर से बढ़कर 1.1 प्रतिशत हो चुकी है जो बीते दिनों 0.9 प्रतिशत तक जा पहुंची थी।

खतरा बढ़ा
कुल संक्रमित- 997785
डिस्चार्ज- 9979448
एक्टिव- 4862
मौतें- 13473
कुल जांच- 31,481

Hindi News / Raipur / CG Corona Update: राजधानी में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, 24 घंटे में मिले सर्वाधिक इतने मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.