scriptCSPDCL Lineman Recruitment 2021: 1500 लाइनमैन की भर्ती करेगी बिजली कंपनी, 10वीं पास इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन | CSPDCL Lineman Recruitment 2021: 1500 posts for 10th pass, how apply | Patrika News
रायपुर

CSPDCL Lineman Recruitment 2021: 1500 लाइनमैन की भर्ती करेगी बिजली कंपनी, 10वीं पास इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

CSPDCL Lineman Recruitment 2021: बिजली कंपनी उत्कृष्ठ रूप से अपने उपभोक्ताओं को सुविधा दे सके, इसलिए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 1500 पदों पर लाइनमैन के लिए सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है।

रायपुरAug 12, 2021 / 11:07 pm

Ashish Gupta

cspdcl_recruitment_2021.jpg
रायपुर. CSPDCL Lineman Recruitment 2021: बिजली कंपनी उत्कृष्ठ रूप से अपने उपभोक्ताओं को सुविधा दे सके, इसलिए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 1500 पदों पर लाइनमैन के लिए सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद ने बताया कि परिचारक के लिए ये सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन www.cspc.co.in में लागइन करके 21 अगस्त से 20 सितंबर 2021 तक जमा कर सकते है।

यह भी पढ़ें: नौकरी का सुनहरा मौका : 10वीं-12वीं पास को मिलेगा काम, मीटर रीडिंग में ठेकेदारी प्रथा होगी बंद

कंपनी ने विज्ञापन किया जारी
पावर कंपनी ने 1500 परिचारक की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 174 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 426 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 232 पद आरक्षित होंगे। शेष 668 पद अनारक्षित होंगे। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के विद्युत कार्यालयों के लिये होने वाली भर्ती में वहीं के मूल निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। शेष सभी जिलों के विद्युत कार्यालयों में होने वाली भर्ती के लिये पूरे प्रदेश के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। लाइनमैन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदाकर्मियों को अनुभव का लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बचपन का प्यार सॉन्ग अब यूट्यूब पर मचा रहा धूम, एल्बम रिलीज़ होते ही 7 घंटे में मिले 70 लाख व्यू

इतनें पदों को किया आरक्षित
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जगदलपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति के 5, अनुसूचित जनजाति के 83, ओबीसी के 32 पद आरक्षित तथा 18 पद अनारक्षित वर्ग के लिये हैं। अंबिकापुर क्षेत्र के लिये अनुसूचित जाति के 07, अनुसुचित जनजाति के 84, ओबीसी के 30 पद आरक्षित तथा 41 पद अनारक्षित वर्ग के लिये हैं। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा दुर्ग क्षेत्र के लिये अनुसूचित जाति के 162, अनुसुचित जनजाति के 259, ओबीसी के 170 पद आरक्षित तथा 609 पद अनारक्षित वर्ग के लिये हैं। आवेदन शुल्क, पात्रता, स्टायपेंड, दायित्व एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी पावर कंपनी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

Hindi News / Raipur / CSPDCL Lineman Recruitment 2021: 1500 लाइनमैन की भर्ती करेगी बिजली कंपनी, 10वीं पास इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो