रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना और स्वाइन फ्लू का कहर! अब तक 1 मरीज की मौत …सामने आए इतने मामले

Corona and swine flu wreak havoc in Chhattisgarh: प्रदेश में बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो चुकी है। वहीं रायपुर में 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। एक और मरीज की पहचान दुर्ग में की गई है।

रायपुरFeb 28, 2024 / 11:11 am

Khyati Parihar

Swine Flu Virus Bilaspur: प्रदेश में बिलासपुर में स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत हो चुकी है। वहीं रायपुर में 4 मरीजों की पुष्टि हुई है। एक और मरीज की पहचान दुर्ग में की गई है। प्रदेश में अब तक मिले 6 मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन, अस्पताल अधीक्षक, सीएमएचओ व सिविल सर्जन को पत्र लिखकर अलर्ट रहने को कहा है। स्वाइन फ्लू के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेटेड वार्ड बनाने को कहा है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में गौ रक्षक ओमेश बिसेन ने निकाली दंडवत यात्रा, तस्करों के खिलाफ IG से करेंगे करवाई की मांग

Corona Update Today: इधर कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 16 नए मरीजों की पहचान की गई। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना व स्वाइन फ्लू के लक्षणों में काफी चीजें कॉमन है। दोनों ही बीमारियों में सांस लेने में तकलीफ होती है। सर्दी, खांसी व बुखार भी होता है। स्वाइन फ्लू में नाक बहता है। सीनियर चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि वायरस भले अलग-अलग हो, लेकिन संक्रमण के बाद समय पर जांच व इलाज नहीं होने से मरीज गंभीर हो सकता है। कोरोनाकाल में स्वाइन फ्लू की जांच बंद हो गई थी।
दरअसल मशीन एक ही होती है, लेकिन किट अलग-अलग। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोनाकाल में जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई, संभव है, उनकी मौत स्वाइन फ्लू से हुई हो।

यह भी पढ़ें

CG Transfer News: थम नहीं रहा तबादलों का दौर, अब 19 अफसरों का बदला विभाग

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में कोरोना और स्वाइन फ्लू का कहर! अब तक 1 मरीज की मौत …सामने आए इतने मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.