यह भी पढ़ें
रायपुर में गौ रक्षक ओमेश बिसेन ने निकाली दंडवत यात्रा, तस्करों के खिलाफ IG से करेंगे करवाई की मांग
Corona Update Today: इधर कोरोना के नए केस मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 16 नए मरीजों की पहचान की गई। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना व स्वाइन फ्लू के लक्षणों में काफी चीजें कॉमन है। दोनों ही बीमारियों में सांस लेने में तकलीफ होती है। सर्दी, खांसी व बुखार भी होता है। स्वाइन फ्लू में नाक बहता है। सीनियर चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा व हिमेटोलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल का कहना है कि वायरस भले अलग-अलग हो, लेकिन संक्रमण के बाद समय पर जांच व इलाज नहीं होने से मरीज गंभीर हो सकता है। कोरोनाकाल में स्वाइन फ्लू की जांच बंद हो गई थी। दरअसल मशीन एक ही होती है, लेकिन किट अलग-अलग। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोनाकाल में जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई, संभव है, उनकी मौत स्वाइन फ्लू से हुई हो।
यह भी पढ़ें