यह भी पढ़ें: CM ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कहा- गठबंधन सरकार में होता है ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला
इस दौरान मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है मोदी सरकार आम जनता की जेब में कटौती करना बंद करे और राहत दे, क्योंकि पिछले सात साल में केंद्र ने 25 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। केंद्र के इस मुनाफा से आम जनता को काफी तकलीफ हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मरकाम ने तंज कसते हुए कहा, सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी लगातार कहते थे, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार। लेकिन अब जनता का कहना है बहुत हुई महंगाई की मार, बस करो मोदी सरकार। पिछले एक साल में 69 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इससे पहले केंद्र ने एक साल में 4 लाख करोड़ मुनाफा कमाया है। पार्टी मांग करती है कि सरकार मुनाफा कमाना बंद करे और जनता को राहत दे।
यह भी पढ़ें: पूर्व CM की बहू के जाति प्रमाणपत्र निरस्त करने का मामला: अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा जोगी परिवार
रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रायपुर के अलावा पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया।