scriptFilm City : रायपुर में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी फिल्मों व नाटकों को मिलेगा प्रोत्साहन | Chitrotpala Film City will be built in Raipur, Chhattisgarhi films and dramas will get encouragement | Patrika News
रायपुर

Film City : रायपुर में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी फिल्मों व नाटकों को मिलेगा प्रोत्साहन

Film City : छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने दी जानकारी, केंद्र की मोदी सरकार ने 147 करोड़ रुपए किए स्वीकृत, फिल्म निर्माता व निर्देशकों ने जताई खुशी

रायपुरNov 29, 2024 / 03:00 am

Anupam Rajvaidya

Film City
Film City : छत्तीसगढ़ में चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए केंद्र की पीएम मोदी सरकार ने 147 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 28 नवंबर छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी। सीएम साय ने कहा कि चित्रोत्पला फिल्म सिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ी फिल्मों और छत्तीसगढ़ी नाटकों को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
147.66 करोड़ मंजूर

केंद्र सरकार ने स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024-25 के तहत छत्तीसगढ़ की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए 147.66 करोड़ मंजूर किए हैं। इसके अंतर्गत 95.79 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर के माना तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी (Film City) तथा 51.87 करोड़ रुपए की लागत से जनजातीय और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इन परियोजनाओं के शुरू होने से राज्य में पर्यटन ढांचे को मजबूत करने और स्थानीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने में मदद मिलेगी। ये योजनाएं रोजगार सृजन, विकास और छत्तीसगढ़ को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट हुई टैक्स फ्री, सीएम साय ने सराहनीय प्रयास बताया

300 करोड़ रुपए का दिया था प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से 15 अक्टूबर को नई दिल्ली में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ की पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट योजना के तहत रायपुर में फिल्म सिटी, कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस रिसॉर्ट और नेचर सिटी के लिए लगभग 300 करोड़ रुपए के प्रस्ताव दिए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में फिल्म सिटी (Film City) और कन्वेंशन सेंटर निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 147.66 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
यह भी पढ़ें

द साबरमती रिपोर्ट की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ छत्तीसगढ़ के CM साय ने देखी फिल्म

Film City Raipur
स्वागतयोग्य कदम : अनुमोद
छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता निर्देशक अनुमोद राजवैद्य ने कहा कि फिल्म सिटी बनाने के लिए जो मंजूरी मिली है, वो स्वागत योग्य है। इससे हमें फिल्म मेकिंग में बहुत मदद मिलेगी। आज भी हमें फिल्मों में बड़ा घर, थाना, अस्पताल, बड़ा ऑफिस जैसी इमारतें दिखाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। फिल्म सिटी (Film City) बनने से ऐसी बहुत सी परेशानियों से हमें छुटकारा मिलेगा। फिल्म सिटी बनने से बाहर से जो भी फिल्मकार छत्तीसगढ़ फिल्म बनाने आते हैं, उन्हें प्राकृतिक स्थलों के साथ-साथ सभी सुविधाएं प्राप्त होंगी। स्थानीय कलाकारों और टेक्नीशियंस को रोजगार मिलेगा।
Film City Chhattisgarh
बहुत अच्छी पहल : सतीश
फिल्म निर्माता निर्देशक सतीश जैन ने कहा कि लंबे समय से फिल्म सिटी (Film City) की मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार ने माना तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी के लिए राशि मंजूर की है। यह हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी पहल है। निश्चित ही इसका लाभ हमारे सिनेमा को मिलेगा। छत्तीसगढ़ी सिनेमा राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बना चुका है। अगर यहां के फिल्मकारों के लिए सुविधाएं दी जाएं तो वे अपना बेहतर आउटपुट दे पाएंगे।

Hindi News / Raipur / Film City : रायपुर में बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ी फिल्मों व नाटकों को मिलेगा प्रोत्साहन

ट्रेंडिंग वीडियो