bell-icon-header
रायपुर

सांसद सरोज पांडेय के लगाए आरोप पर इस तरह बोले मुख्यमंत्री बघेल, खराब सड़क के वीडियो का किया पलटवार

सांसद सरोज पांडेय ने शुक्रवार को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट करते हुए, मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर खराब सड़क को लेकर तंज कसा था। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व रमन सरकार कोजिम्मेदार ठहराया और ये बात कही है।

रायपुरSep 27, 2022 / 07:27 pm

Abhinav Murthy

भाजपा नेत्री एवं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर जशपुर से रायगढ़ के खराब रस्ते को आलोचना की थी। इस वीडियो के जवाब ने मुख्यमंत्री ने रमन सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, अगर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह उस सड़क को ठीक से बनाते तो शायद ये सड़क खराब ही नहीं होती। दरअसल सांसद सरोज पांडेय ने वीडियो में कहा था की छत्तीसगढ़ की सड़कें कराह रही हैं और छत्तीसगढ़ियों की गाढ़ी कमाई के पैसे से कांग्रेस अन्य राज्यों में ‘चुनावी प्रबंधन’ कर रही है। साथ ही कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, उड़न खटोले से उड़ने वाले मुख्यमंत्री और उनकी सरकार आमजनों की पीड़ा कब समझेगी। हम जल्द ही छत्तीसगढ़ की बेहाल सड़कों पर प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करेंगे। वक्त आ गया है जब हम मुख्यमंत्री से सवाल पूछें और दिखायें उनके प्रदेश की असली तस्वीर।

मुख्यमंत्री ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवरात्री के पहले दिन दुर्ग और डोंगरगढ़ के दौरे के दौरान उनसे सरोज पांडेय के पोस्ट किए गए वीडियो के बारे में पुछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा की, सड़के खराब हैं इसे हम स्वीकार करते हैं और इससे हमें कोई दिक्कत भी नहीं हैं। मैंने ये पहले भी कहा था की जसपुर से लेकर रायगढ़ तक की सड़क की हालत बेहत खराब हैं, इसे ठीक कराया जाए। लेकिन रमन सिंह ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और अगर रमन सरकार ने इसे ठीक से बनाया होता तो ये सड़क खराब होता ही नहीं, उन्होंने ने रायपुर एक्सप्रेस वे का उदघाटन किया था, वो अभी तक बंद पड़ा है। उसे उखाड़ कर फिर से बनवाना पड़ा। राजनांदगाव में जो फ्लाईओवर बनाया गया था उसे तीन बार उखाड़ कर बनाना पड़ा। सांसद सरोज पांडेय सीधे रमन सिंह की आलोचना नहीं कर पा रही तो मेरे बहाने रमन सिंह की आलोचना कर ले रही है। वह सीधे यह कह रही है की वह सड़क रमन सिंह ने बनाया था जो 4 साल भी नहीं टिकी।

Hindi News / Raipur / सांसद सरोज पांडेय के लगाए आरोप पर इस तरह बोले मुख्यमंत्री बघेल, खराब सड़क के वीडियो का किया पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.