रायपुर

38th National Games: दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने जीते 3 स्वर्ण समेत 6 पदक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

38th National Games: पदकों की संख्या 4 स्वर्ण समेत 7 पहुंच गई है। गुरुवार को वेटलिफ्टिंग में विजय कुमार और ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं, कलरीपयट्टु खेल में विवेक सिंह ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।

रायपुरJan 31, 2025 / 11:11 am

Love Sonkar

38th National Games: दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने जीते 3 स्वर्ण समेत 6 पदक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
38th National Games: @दिनेश कुमार 38वें राष्ट्रीय खेल मेें दूसरे दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण समेत 6 पदक जीतने में सफल रहे, जिसमें 3 कांस्य पदक शामिल हैं। अब पदकों की संख्या 4 स्वर्ण समेत 7 पहुंच गई है। गुरुवार को वेटलिफ्टिंग में विजय कुमार और ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं, कलरीपयट्टु खेल में विवेक सिंह ने स्वर्णिम सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ के पहले क्रिकेटर को बीसीसीआई ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, कल मुंबई में होंगे सम्मानित

कलरीपयट्टु खेल में दो कांस्य पदक भी मिले और एक कांस्य पदक बीच हैंडबॉल महिला टीम ने जीता। सभी पदक विजेताओं को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सचिव विक्रम सिंह सिसोदिया समेत समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Hindi News / Raipur / 38th National Games: दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने जीते 3 स्वर्ण समेत 6 पदक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.