scriptChhattisgarh Tahsildar: अब नहीं काटने पड़ेंगे पटवारियों के चक्कर, राज्य सरकार ने तहसीलदारों को दी 5 बड़ी शक्तियां | Chhattisgarh Tahsildar: state govt 5 big powers to Tehsildars | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Tahsildar: अब नहीं काटने पड़ेंगे पटवारियों के चक्कर, राज्य सरकार ने तहसीलदारों को दी 5 बड़ी शक्तियां

Tahsildar Power: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर राजस्व विभाग ने भू-स्वामियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब पटवारी रिकार्ड में दर्ज त्रुटियों का निराकरण करने के लिए तहसीलदारों को अधिकृत किया है।

रायपुरAug 09, 2024 / 12:29 pm

चंदू निर्मलकर

Tahsildar Power
CG Tahsildar Power: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को राजस्व मामले में राहत पहुंचाने के लिए अहम फैसला लिया है। राजस्व विभाग ने तहसीलदारों को पांच शक्तियां प्रदान की है। इसे राजपत्र में 19 जुलाई को प्रकाशित भी कर दिया है। बता दें कि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर राजस्व विभाग ने भू-स्वामियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब पटवारी रिकार्ड में दर्ज त्रुटियों का निराकरण करने के लिए तहसीलदारों को अधिकृत किया है।
CG Tahsildar
अब राज्य के भू-स्वामियों को पटवारी रिकार्ड में त्रुटियों में सुधार के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। इससे पहले अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को (CG Tahsildar) भू-स्वामियों के पटवारी रिकार्ड के त्रुटियों में सुधारने के लिए प्राधिकृत किया गया था। छत्तीसगढ़ राज-पत्र में प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार विशेष सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन (CG Tahsildar) ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता, 1959 (क्र. 20 सन् 1959) की धारा 24 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए, राज्य सरकार द्वारा उक्त संहिता की धारा 115 के अधीन तहसीलदार को 5 अधिकार दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Cabinet Decisions: साय कैबिनेट के अहम फैसले, विधेयक में होगा बड़ा बदलाव… जमीन आवंटन पर लगी रोक

तहसीलदारों को दी गई हैं ये 5 शक्तियां

1.स्वामी, उसके पिता, पति के नाम, उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करना।

  1. कैफियत कॉलम में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में सुधार करना।
  2. त्रुटिवश जोड़े गए खसरों को पृथक करना ।
  3. भूमि के सिंचित,असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि में सुधार करना ।
  4. भूमि के एक फसली, बहु फसली की प्रविष्टि में त्रुटि सुधार करना।

Hindi News/ Raipur / Chhattisgarh Tahsildar: अब नहीं काटने पड़ेंगे पटवारियों के चक्कर, राज्य सरकार ने तहसीलदारों को दी 5 बड़ी शक्तियां

ट्रेंडिंग वीडियो