scriptChhattisgarh School Reopening 2024: स्कूल खुलने से पहले परिवहन विभाग अलर्ट, लगातार कर रहे बसों की जांच | Chhattisgarh School Reopening 2024: Transport department alert before school reopens | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh School Reopening 2024: स्कूल खुलने से पहले परिवहन विभाग अलर्ट, लगातार कर रहे बसों की जांच

Chhattisgarh School Reopening 2024: 91 वाहनों में अग्नि शमन यंत्र पाया गया। सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर पिट पाए गए। 92 वाहनों में फिटनेस सर्टिफिकेट वैध एवं 3 में समाप्त होना पाया गया। 92 वाहन में बीमा वैध पाया गया।

रायपुरJun 19, 2024 / 07:51 am

Kanakdurga jha

Chhattisgarh School Reopening 2024
Chhattisgarh School Reopening 2024: शिक्षा सत्र शुरू होने के पूर्व जिले में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण जिला परिवहन कार्यालय में परिवहन विभाग, यातायात पुलिस द्वारा किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन के चालकों एवं परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
95 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक चिकित्सा पेटी पाई गई। 91 वाहनों में अग्नि शमन यंत्र पाया गया। सभी वाहनों में स्पीड गवर्नर पिट पाए गए। 92 वाहनों में फिटनेस (Chhattisgarh School Reopening 2024) सर्टिफिकेट वैध एवं 3 में समाप्त होना पाया गया। 92 वाहन में बीमा वैध पाया गया।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh School Holiday 2024: कल से नहीं बल्कि इस दिन से खुलेंगे स्कूल, CM साय ने जारी किया आदेश…जानिए वजह

75 वाहनों में प्रदूषण प्रमाण पत्र पाये गये एवं 20 वाहनों के द्वारा पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। सभी वाहनों में सीसीटीवी कैमरा व जीपीएस लगा हुआ पाया गया। 90 वाहनों के परमिट वैध व 3 की वैधता समाप्त होना पाया गया तथा 2 वाहनों में परमिट नहीं लगा हुआ था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 33 वाहन चालकों (Chhattisgarh School Reopening 2024) का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिन वाहनों में कमी पाई गई एवं जो वाहन किसी कारणवश प्रस्तुत नहीं किए जा सके उन्हें एक हते के अंदर सुधार कर जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया गया।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh School Reopening 2024: स्कूल खुलने से पहले परिवहन विभाग अलर्ट, लगातार कर रहे बसों की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो