bell-icon-header
रायपुर

Chhattisgarh के पांच विवि में 29 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी, राज्य संपरीक्षा की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, देखिए

Raipur News: विश्वविद्यालयों को सरकार अनुदान राशि देती है। राशि का उपयोग नहीं होने पर उसे वापस करना होता है, लेकिन विश्वविद्यालयों में वर्ष 2022-23 की स्थिति में 11 करोड़ 50 लाख 59 हजार रुपए की राशि शासन को वापस नहीं की।

रायपुरAug 02, 2024 / 11:03 am

Khyati Parihar

Chhattisgarh News: प्रदेश के 5 विश्वविद्यालयों में 29 करोड़ 52 लाख 77 हजार रुपए की गडबड़ी सामने आई है। यह गड़बड़ी राज्य संपरीक्षा की रिपोर्ट में उजागर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक 5 विश्वविद्यालयों ने नियमानुसार राशि का उपयोग नहीं किया है। इसके अलावा शासन से मिले अनुदान की राशि भी वापस नहीं की है। वहीं पिछली 596 ऑडिट आपत्तियों का भी निराकरण नहीं किया है। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2016-17 और 2017-18 में बजट के अनुमोदन के बिना ही राशि खर्च की है।
राज्य संपरीक्षा निधि ने पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर व संबद्ध इकाइयों का अलग-अलग वित्तीय वर्ष के हिसाब से ऑडिट किया है। इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालयों के लेखों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। विश्वविद्यालयों में सामान्यत: आवास आवंटन पंजी, भवन किराया पंजी, साइकिल स्टैंड ठेका जैसी नस्ती सही नहीं रहती है।

शासन को वापस नहीं की अनुदान की राशि

विश्वविद्यालयों को सरकार अनुदान राशि देती है। राशि का उपयोग नहीं होने पर उसे वापस करना होता है, लेकिन विश्वविद्यालयों में वर्ष 2022-23 की स्थिति में 11 करोड़ 50 लाख 59 हजार रुपए की राशि शासन को वापस नहीं की। रिपोर्ट में इस बात की अनुशंसा की गई यदि अनुदान की राशि शेष रहती है, तो आगामी वर्ष में सक्षम स्वीकृति मिलने के बाद ही राशि खर्च की जाए। अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में अनुदान की शेष राशि शासन को वापस की जाए।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh School: शिक्षा विभाग की बैठक में CM साय के सख्त तेवर, बोले – स्कूल जतन के नाम पर हुई गड़बड़ी की होगी जांच

मनमर्जी से राशि खर्च

रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालयों के अलावा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध इकाइयों ने सात वित्तीय वर्ष का बजट मंजूर ही नहीं कराया और अपनी मर्जी के मुताबिक राशि खर्च की। इस कारण 192.43 करोड़ रुपए अनाधिकृत रूप से खर्च किए गए। पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय ने पाठ्य सामग्री की छपाई में 2 करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक की रुपए का नुकसान हुआ है। आयोग ने अनुशंसा की है कि इस हानि के लिए जिम्मेदारी तय कर वसूली की कार्रवाई की जाए।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh के पांच विवि में 29 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी, राज्य संपरीक्षा की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, देखिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.