bell-icon-header
रायपुर

Chhattisgarh News: सरकार से सजा माफी इंकार फिर भी.. उम्रकैद की सजा से रिहा हो गया कैदी, 1998 में बेरहमी से किया था कत्ल

CG News Today: रायपुर सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी को जेल प्रशासन ने रिहा कर दिया। 4 जून को रिहाई के बाद 12 जून को उसे पकड़ने के बाद फिर जेल में डाला गया।

रायपुरJul 09, 2024 / 11:32 am

Kanakdurga jha

CG Jail News: सेंट्रल जेल रायपुर में आजीवन कारावास से दंडित कैदी को रिहा करने और 8 दिन बाद फिर उसे पकड़ने के बाद जेल में दाखिल करने का अनूठा प्रकरण सामने आया है। हालांकि पूरे मामले को चुपचाप ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। लेकिन, रिहाई को लेकर हुई चूक का अहसास होते ही बिना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जेल प्रहरियों को पकड़ने के लिए भेजा गया था। मामले के उजागर होते ही जेल महकमे में हड़कंप गया है। 4 जून को रिहाई के बाद 12 जून को उसे पकड़ने के बाद फिर जेल में डाला गया
यह भी पढ़ें

Bhilai Dog Cruelty: आखिर जानवर कौन? कुत्ते को मरते दम तक मारा फिर फांसी पर लटकाया.. मन नहीं भरा तो दफना दिया

तलाश करते हुए परिजन जेल पहुंचे

बिना किसी जानकारी दिए महावीर को रायपुर लाने की जानकारी मिलने पर परिजन तलाश करते हुए सेंट्रल जेल पहुंचे। । जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा की खबर तेजी से फैली और लोगों तक मामला पहुंच गया। हालांकि जेल प्रशासन के लोगों ने उन्हें चुप कराने का प्रयास किया। साथ ही किसी से घटना का जिक्र नहीं करने की हिदायत दी गई थी।

यह है प्रकरण

बलौदाबाजार जिले के ग्राम मड़वा में जमीन प्रकरण को लेकर 1998 में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस मामले में महावीर पिता छतराम सहित अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। 14 साल की सजा पूरी होने पर अच्छे आचरण के लिए 6 साल की सजा माफी का प्रस्ताव रायपुर जेल ने राज्य सरकार को भेजा गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा सजा कम करने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद भी रायपुर सेंट्रल जेल से उसे छोड़ दिया गया। इसकी जानकारी कैदियों और प्रहरियों तक पहुंची कि बिना सरकार की अनुमति सजा माफी देते हुए रिहा कर दिया गया है। इसकी भनक लगते ही जेल के अधिकारियों ने गाज गिरने के डर से रिहा किए गए कैदी को गोपनीय रूप से पकड़ कर लाने के लिए प्रहरियों को भेजा। वह महावीर को झांसा देकर उनके परिजनों को बिना जानकारी दिए रायपुर लाने के बाद जेल में डाल दिया। वहीं बाद में उसे पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh News: सरकार से सजा माफी इंकार फिर भी.. उम्रकैद की सजा से रिहा हो गया कैदी, 1998 में बेरहमी से किया था कत्ल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.