छत्तीसगढ़ ने मांगी 1 करोड़ कोविड वैक्सीन, मोदी सरकार देगी 24 लाख डोज
एडीजी जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर शुक्रवार को भी जांच जारी रही। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के आधार पर रायपुर के आजादचौक और मैग्नेटो मॉल स्थित 2 अन्य ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान कुछ दस्तावेज वहां से जब्त करने के बाद टीम लौट गई। तलाशी के दौरान पेंशनबाड़ा स्थित शासकीय आवास सहित अन्य स्थानों में मिले 6 लॉकर, 12 से अधिक पासबुक, बेनामी संपत्तियां, मनी लॉन्ड्रिंग और शेल कंपनियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
ये भी पढ़ें…ऑनलाइन गेम का बच्चे को लगा ऐसा चस्का कि गंवा दिए तीन लाख रुपए
ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जीपी सिंह के सभी खातों में लेनदेन पर रोक लगाने के लिए संबंधित बैंकों को सूचना भेजी है। उनसे लॉकर्स के संबंध में ब्योरा मांगा गया है। विश्वनीय सूत्रों का कहना है कि लॉकर्स को फर्जी नाम से खोलकर जीपी सिंह द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था। इसका स्टेटमेंट मिलने के बाद वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…बेंगलूरु टॉप पर, गांधीनगर और जयपुर से बेहतर है रायपुर