bell-icon-header
रायपुर

थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर को सीएम ने हटाया, कोरोना वायरस पीडि़त दादी के इलाज का बिल पटाने जा रहा था युवक

रणवीर शर्मा संयुक्त सचिव मंत्रालय स्थानांतरित
गौरव कुमार सिंह सूरजपूर के नए कलेक्टर
छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश

रायपुरMay 23, 2021 / 12:21 pm

Anupam Rajvaidya

थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर को सीएम ने हटाया, कोरोना वायरस पीडि़त दादी के इलाज का बिल पटाने जा रहा था युवक

रायपुर. कोरोना वायरस से संक्रमित दादी के इलाज का बिल पटाने निकले युवक को सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने तमाचा जड़ दिया। उन्होंने युवक के मोबाइल को सड़क पर पटक दिया। इससे मोबाइल चकनाचूर हो गया। कलेक्टर रणवीर शर्मा का गुस्सा यहीं नहीं थमा, देर शाम तक उन्होंने युवक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी। पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित इस खबर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान में लिया और रणवीर शर्मा को सूरजपुर कलेक्टर के दायित्व से हटा दिया।

ब्लैक फंगस को छत्तीसगढ़ ने घोषित किया ‘महामारी’
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर निवासी अमन मित्तल की दादी का कोविड का इलाज चल रहा है। अमन शनिवार की दोपहर अपनी दादी को खाना देने गया था। इसी दौरान उसने ब्लड टेस्ट का बिल भी पे किया। घर लौटने के दौरान चेकिंग कर रहे कलेक्टर ने उसे रोक लिया, उसको तमाचा जड़ा, मोबाइल पटका। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी कलेक्टर के इशारे पर युवक पर लाठियां बरसाईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर रणवीर शर्मा ने शनिवार देर रात को वॉट्सऐप ग्रुप पर माफीनामा लिखा।
ये भी पढ़ें…ब्लैक फंगस के इलाज की सुविधा से लैस है रायपुर एम्स
सीएम भूपेश बघेल के संज्ञान में लेने के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव (प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया है। उनके स्थान पर रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन ने रविवार को ये नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें… [typography_font:14pt;” >ये भी पढ़ें…कोविशील्ड की दूसरी डोज का अपॉइंटमेंट नहीं होगा कैंसिल

Hindi News / Raipur / थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर को सीएम ने हटाया, कोरोना वायरस पीडि़त दादी के इलाज का बिल पटाने जा रहा था युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.