Raipur News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 6 दिसंबर को राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर परिसर के महर्षि वाल्मीकि उत्सव मंडप में आयोजित
भागवत कथा में शामिल हुए। CM साय ने व्यासपीठ पर विराजमान आचार्य पवन नन्दन से आशीर्वाद ग्रहण किया। सीएम ने भगवान राम और वृंदावन बिहारी लाल से छत्तीसगढ़ और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भागवत कथा न केवल भक्ति का मार्ग दिखाती है, बल्कि हमें धर्म और मानवता की सेवा का संदेश भी देती है। बता दें कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री राम मंदिर परिसर में 8 दिसंबर तक किया गया है। इस अवसर पर कथा आयोजकों सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।