रायपुर

CG Board Result 2024 Toppers: 10वीं में जशपुर की सिमरन तो 12वीं में सरायपाली की महक ने किया टॉप, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

CGBSE Results 2024 LIVE: Chhattisgarh board class 10th, 12th topper list : 10वीं में 75.61 और 12वीं में  80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।

रायपुरMay 10, 2024 / 08:57 am

चंदू निर्मलकर

CG Board Result 2024 Toppers: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं – CGBSE – Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया है। माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले ने दोनों क्लास के परिक्षा परिणाम जारी किया। 10वीं में 75.61 और 12वीं में 80.74 प्रतिशत परिणाम रहा। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वी में जशपुर की सिमरन शब्‍बा ने टाप किया है। वहीं 12वीं में सरायपाली की महक अग्रवाल ने टाप किया है।

10वीं टॉपर लिस्ट

सिमरन शब्बा-जशपुर-स्वामी आत्मानंद-99.50

होनिशा-गरियाबंद-98.83

श्रेयांश कुमार यादव-जशपुर-98.33

राहुल गंजीर-बालोद-98.17

डाली साहू-बालोद-98.17

अनिष्का सिंह ठाकुर-रायपुर-98.17

अर्पिता कुजुर-जशपुर-98.17

पद्मिनी शांडिल्य-बालोद-98.00

जिज्ञासा-बालोद-98.00

निधि साहू-बलौदाबाजार-98.00

गामनी कुमारी कंवर-कोरबा-98.00
लुकेश्वर राजपूत-बालोद-97.83

बबीता साहू-बालोद-97.83

वंशिका साहू-राजनांदगांव-97.83

जान्हवी पटेल-सक्ती-97.83

दिमित्रा सिंह-जशपुर-97.83

प्रीति समदूर-जशपुर-97.83

रसीना चौहान-जशपुर-97.83

आयुष सोनकर-धमतरी-97.67

प्रेरणा साहू-महासमुंद-97.67

12वीं टॉपर लिस्ट

महक अग्रवाल-महासमुंद-97.40

कोपाल अंबस्त-बलौदाबाजार- स्वामी आत्मानंद स्कूल-97.00
प्रीति मतवाली -बलौदाबाजार-96.80

आयुषी गुप्ता-स्वामी आत्मानंद स्कूल जशपुर- 96.80

समीर कुमार- धमतरी- 96.60

हर्षावती साहू-स्वामी आत्मानंद बालोद -96.00

वेदंतिका शर्मा-बिलासपुर-96.00

शुभ अग्रवाल-कोरबा-96.00

डॉली पटेल-बालोदाबाजार-95.80

अदिति साहू-आत्मानंदा स्कूल बलौदाबाजार-95.80

पिछले साल 10 मई को जारी हुआ था परिणाम


गत वर्ष 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 10 मई को जारी किए गए थे। पिछले साल कक्षा 10वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था। पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 337569 थी, जिनमें से 330681 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। कुल 247721 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल छात्रों में से 109903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 119901 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 17914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी। पिछले साल कक्षा 12वीं में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.96 फीसदी दर्ज किया गया था। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 328121 छात्रों में से 323625 छात्र उपस्थित हुए और 258500 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं


10वीं बोर्ड नियमित: 339889
प्राइवेट: 5634
बालक: 158246
बालिका:187275
12वीं बोर्ड नियमित: 253768
प्राइवेट: 7252
बालक: 114564
बालिका: 146455

CG Board Result 2024 Live
CGBSE CG Board Result 2024 live
Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024
CG Board Result 2024
CGBSE 10th, 12th Result 2024 Date, Time
CGBSE 12th Result 2024 LIVE Updates
Chhattisgarh Board Results LIVE
CG Board Result 2024
CGBSE Result 2024

Hindi News / Raipur / CG Board Result 2024 Toppers: 10वीं में जशपुर की सिमरन तो 12वीं में सरायपाली की महक ने किया टॉप, एक क्लिक में देखें रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.