सिलेबस को ध्यान से पढ़ें
छात्रों को सिलेबस पर भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इससे आप अपने तैयारी की रणनीति तैयार कर सकते हैं और एक दिशा में अच्छे से स्टडी कर सकते हैं. अकसर बोर्ड सिलेबस में कुछ बदलाव कर देता है. ऐसे में छात्र यह पता नहीं करते कि उनके सिलेबस में इस साल किस सेक्शन से किस तरह के सवाल आ सकते हैं. इसके लिए अगर वो सैम्पल पेपर्स से अभ्यास करें तो बहुत सी चीजें समझ आ जाएंगी.
मार्किंग स्कीम समझ लें
बोर्ड परीक्षा की तैयारी से पहले मार्किंग स्कीम को समझना भी बहुत जरूरी है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किन सवालों की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त देना है. जब आप तैयारी कर रहे होते हैं तभी आपको पता होना चाहिए कि किस तरह के प्रश्न कितने नंबर के क्राइटेरिया में पूछे जाते हैं. उसी के अनुरूप आपको तैयारी करनी चाहिए.
छोटे ब्रेक लेना भी जरूरी है
लगातार पढ़ाई करने से विषय बोझिल और ऊबाऊ लग सकता है. इसलिए पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक ले सकते हैं. इससे आप फ्रैश महसूस करेंगे और स्टडी पर भी पॉजिटिव असर होगा.
कठिन विषय से शुरू करें स्टडी
अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी या रिवीजन शुरू करने जा रहे हैं तो उस विषय से शुरुआत करें जो आपको सबसे कठिन लगता है. क्योंकि माना जाता है कि फ्रैश माइंड से शुरू की गई पढ़ाई याद रहती है.
समय का ख्याल न रखें
तैयारी के लिए टाइम को अपने अनुरूप ढालना सबसे बड़ी कला है. आप जब घर पर भी तैयारी कर रहे हों तो आपको ये पता होना चाहिए कि आपको किस टॉपिक को कितना समय देना है. इसी तरह परीक्षा हॉल में भी प्रश्नपत्र हल करते समय इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. मसलन कुछ लोग लॉन्ग आंसर जैसे निबंध आदि में कुछ ज्यादा ही टाइम खर्च कर देते हैं.
नोट्स बनाते रहें
स्टडी करते समय उन प्वाइंट्स के नोट्स बना लें जो आपको जरूरी लगते हैं. ये लास्ट टाइम रिवीजन में काफी काम आते हैं.
आसान सवालों की रखें पूरी तैयारी
अच्छे मार्क्स चाहिए तो उन टॉपिक्स को पहले सॉल्व करें जिन्हें पढ़ने में कम समय लगे और आसान हों. इससे टाइम भी बचेगा और नंबर भी सिक्योर हो जाएंगे. विशेषज्ञ कहते हैं कि लास्ट मिनट तैयारी में सैंपल पेपर्स को हल करके अपना मूल्यांकन करते रहना चाहिए.
तनाव न लें
छात्र अकसर पढ़ाई के दबाव में आकर तनाव ले लेते हैं. इससे न सिर्फ उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है बल्कि तैयारी भी नहीं हो पाती. ऐसे में तनाव लेने से बचें, अच्छी डाइट लें और पूरी नींद लें. हो सकता है कि इस समय माता-पिता या टीचर्स आप पर लगातार पढ़ने या अच्छे नंबर लाने का दबाव डालें. आप बस अपना पूरा एफर्ट दें, रिजल्ट की चिंता ना करें. Board Exam Preparation Tips|Chhattisgarh 10th, 12th Date Sheet 2023 | Chhattisgarh board exam|
मॉडल पेपर सॉल्व करें
मॉडल पेपर सॉल्व करने से आपको काफी मदद मिल सकती है. इससे आपको नियत समय में पेपर हल करने की आदत बनेगी.
सारी प्रॉब्लम सॉल्व करें
जिस भी विषय में जो भी टॉपिक आपको समझ नहीं आ रहा है उससे रिलेटिड डाउट दूर करें. बाद के लिए कुछ भी ना रखें.
Board Exam Preparation Tips|Chhattisgarh 10th, 12th Date Sheet 2023 | Chhattisgarh board exam|