bell-icon-header
रायपुर

CG Weather Update: तेज हवाओं के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, गिरेंगे ओले…Alert जारी

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक सुबह कोहरा और दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री और 17 डिग्री के आसपास रहेगा।

रायपुरFeb 12, 2024 / 08:46 am

Khyati Parihar

Rajasthan Weather- आज और कल 15 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार

Weather Alert In CG: अलग-अलग स्थानों पर बने सिस्टम के असर से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इस वजह से प्रदेश में बेमेतरा, कवर्धा, मैनपाट, धमतरी, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा और मरवाही में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। इससे रायपुर समेत प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर दो डिग्री तक तापमान गिर गया है। अचानक ओलावृष्टि ने सब्जी की फसलों को भी प्रभावित किया है।
अगले 24 घंटे में प्रदेश के एक- दो स्थानों पर ओलावृष्टि व कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। राजधानी में रात का तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से अधिक है। हिल स्टेशन मैनपाट में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में अगले 48 घंटो में 2-3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री जगदलपुर व राजनांदगांव तथा सबसे कम न्यूनतम की तापमान 10.1 डिग्री बलरामपुर में दर्ज का किया (Monsoon alert) गया। रायपुर में देर रात बोरिया र्खुर्द, डूंडा और सेजबहार समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह कोहरा और दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 डिग्री और 17 डिग्री के आसपास रहेगा।
यह भी पढ़ें

Weather Updates: बदला मौसम का मिजाज: मैनपाट में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, बिछी बर्फ की सफेद चादर

जिला – अधि. – न्यू.

अंबिकापुर – 25.0 – 10.9
पेण्ड्रारोड – 23.4 – 12.4
दुर्ग – 29.4 – 13.4
राजनांदगांव – 33.0 – 15.5
बिलासपुर – 29.6 – 16.6
रायपुर – 31.7 – 17.6
जगदलपुर – 33.0 – 18.0
14 तक रह सकता है ऐसा ही मौसम

Raina In Chhattisgarh: प्रदेश में सोमवार को 14 फरवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने अंधड़ चलने और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। न्यूनतम तापमान में वृद्धि संभावित हैं, जबकि अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है। अंधड़ चलने और ओलावृष्टि मुख्यतः उत्तर छत्तीसगढ़ संभावित है।
कई जगहों पर धान भींगा

Weather forecast प्रदेश में धान खरीदी के बाद केंद्रो में भारी मात्रा में स्टॉक अभी भी रखा हुआ है। बारिश के कारण कुछ जिलों में धान के भीगने की भी जानकारी आई है। अभी दो दिन और बारिश की संभावना है जिससे धान खराब हो सकता है।
यह भी पढ़ें

Raipur Job Fair : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इन 145 पदों पर होगी बम्पर भर्ती…फटाफट करें आवेदन

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: तेज हवाओं के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, गिरेंगे ओले…Alert जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.