bell-icon-header
रायपुर

CG Weather Update: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में जमकर कराएगी बारिश, IMD Alert

CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक रायपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। अभी राजधानी में रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रविवार से रात के तापमान में हल्की गिरावट शुरू हो गई है।

रायपुरFeb 05, 2024 / 02:15 pm

Khyati Parihar

cg weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक रायपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। अभी राजधानी में रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है। रविवार से रात के तापमान में हल्की गिरावट शुरू हो (CG Weather) गई है। इसके बाद मौसम साफ होगा। उत्तरी छत्तीसगढ़ में रात के तापमान में गिरावट आने के बाद मौसम ठंडा बना हुआ है। फरवरी माह प्रदेश में बीते दस वर्षेा में उतार (Weather) चढ़ाव का रहा है। प्रदेश में ठंड की वापसी इसी माह होती है लेकिन बार-बार इस माह नया सिस्टम बनता आया है।
यह भी पढ़ें

रायपुर में दो बदमाशों ने मिलकर युवक पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, 12 बार घोंपा फिर…फैली सनसनी

बीते पांच दिनों से बार-बार बदल रहा है मौसम

monsoon Alert In CG: रायपुर में 1 जनवरी से लगातर न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है। 1 जनवरी को न्यूनतम तपमान 18.5, दो जनवरी को 16.2, तीन जनवरी को 16.5, चार जनवरी को न्यूनतम 16.2 पारा दर्ज किया गया।
फरवरी में बीते वर्षों के आंकड़े

वर्ष – न्यूनतम – अधिकतम

2014 – 12.7 – 33.0
2015 – 12.7 – 35.8
2016 – 15.9 – 37.1
2017 – 15.5 – 35.7
2018 – 14.4 – 35.7
2019 – 12.9 – 34.8
2020 – 12.0 – 32.5
2021 – 11.8 – 36.2
2022 – 12.5 – 34.4
2023 – 13.0 – 36.2
यह भी पढ़ें

CG IPS transfer: छत्तीसगढ़ में 45 IPS ऑफिसर का तबादला, यहां देखें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी…

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: प्रदेश में फिर एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में जमकर कराएगी बारिश, IMD Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.