रायपुर

CG Weather Update: कड़ाके की ठंड से थर्राया छत्तीसगढ़.. कई जिलों में शीतलहर का Alert, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

CG Weather Alert: दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में ही ठंड ने अपनी भयावहता दिखा दी है। बलरामपुर में ठंड से युवक की मौत हो गई है। मैनपाट में बर्फ जम गया है।

रायपुरDec 14, 2024 / 01:32 pm

Khyati Parihar

CG Weather Update: दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई जिलों में सर्द हवाएं चलीं और सुबह के समय घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश में शीतलहर का अनुमान जताया है। इसके प्रभाव का मुख्य क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ होगा। 15 दिसंबर तक दिन और रात के तापमान में गिरावट और बढ़ने की संभावना है, जिससे राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं

CG Weather Update: शीतलहर का अलर्ट जारी

पारा लुढ़कने से शनिवार को पेंड्रा, कोरिया, दुर्ग, खैरागढ़, बलरामपुर, मुंगेली, सूरजपुर, मनेंद्रगढ़ समेत कई स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर तक प्रदेश के कई स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है। अगले तीन दिनों में प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम शुष्क रहने से उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवा से प्रदेश कंपकंपाएगा। प्रदेश में शुक्रवार को बलरामपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पर आ गया। वहां पाला भी पड़ने लगा है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, बिलासपुर में 8 डिग्री पहुंचा रात का पारा, अगले 2 दिन शीतलहर का Alert जारी

अंबिकापुर, मैनपाट, जशपुर, पंडरापाठ में भी ठिठुराने वाली ठंड पड़ रही है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रहा, जो गुरुवार की तुलना में एक डिग्री ज्यादा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। प्रदेश के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से पांच डिग्री तक कम है। यही स्थिति दिन का भी है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: कड़ाके की ठंड से थर्राया छत्तीसगढ़.. कई जिलों में शीतलहर का Alert, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.