bell-icon-header
रायपुर

CG Train Cancelled: यात्रियों को बड़ा झटका…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें रद्द, दूसरे रूट से चलेंगी कई गाड़ियां, देखें सूची

Train Cancel News: रक्षाबंधन का त्योहार लोगों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। इस मौके पर लोग अपने घर जाते हैं। अगर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और ट्रेन के जरिए सफर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है। बता दें कि रेलवे ने कई ट्रेने रद्द कर दी है।

रायपुरAug 02, 2024 / 05:05 pm

Khyati Parihar

CG Train Cancelled: अगस्त के दूसरे सप्ताह में कई रेल गाडिय़ां बेपटरी रहेंगी। रेलवे ने नागपुर रूट की एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडिय़ों को 4 से 19 अगस्त तक रद्द कर दिया है। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोडने का कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
वहीं, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 4 से 13 अगस्त तक और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा। राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपए की लागत से किया जा (CG Train Cancelled) रहा है। इस कार्य के कारण लगभग 72 एक्सप्रेस और पैसेंजर यात्री रेल गाड़ियां रद्द रहेंगी। कुछ गाड़ियों को पहले समाप्त व रवाना किया जाएगा।

ये प्रमुख ट्रेनें, जिनसे बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

Train Cancelled: रद्द होने वाली ट्रेनें

  • – 7 से 19 अगस्त: डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ-गोंदिया मेमू स्पेशल।
  • – 7 से 19 अगस्त: गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल
  • – 7 से 20 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल
  • – 7 से 20 अगस्त: रामटेक से छूटने वाली रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल
  • – 7 से 20 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल
  • – 7 से 20 अगस्त: रामटेक से छूटने वाली रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: तिरोडी से छूटने वाली तिरोडी-तुमसर मेमूस्पेशल रद्द
  • – 8 से 20 अगस्त: तिरोडी से छूटने वाली तिरोडी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल
  • – 8 से 20 अगस्त: तुमसर से छूटने वाली तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी.बालाघाट मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: बालाघाट से छूटने वाली बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल
  • – 6 से 18 अगस्त: रायपुर से छूटने वाली रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल
  • – 7 से 19 अगस्त: कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
  • – 8 से 20 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी.बिलासपुर एक्सप्रेस
  • – 7 से 19 अगस्त: बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
  • – 7 से 19 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस
  • – 6 से 18 अगस्त: टाटा से छूटने वाली टाटा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
  • – 8 से 20 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा एक्सप्रेस
  • – 14 से 19 अगस्त: नागपुर से छूटने वाली नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस
  • – 15 से 20 अगस्त: शहडोल से छूटने वाली शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस
  • -10 व 11 अगस्त: हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
  • – 13 व 14 अगस्त: अहमदाबाद से छूटने वाली अहमदाबाद हावड़ा-एक्सप्रेस
  • – 5, 7, 11 व 12 अगस्त: हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस
  • – 7, 9, 13 व 14 अगस्त: मुंबई से छूटने वाली मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस
  • – 4, 5, 6, 7, 8, 9 व 15 अगस्त: कोरबा से छूटने वाली कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • – 6, 7, 8, 9, 10, 11 व 17 अगस्त: अमृतसर से छूटने वाली अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
  • – 11 से 17 अगस्त: शालीमार से छूटने वाली शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • – 13 से 19 अगस्त: एलटीटी से छूटने वाली एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस
  • – 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16,18 व 19 अगस्त: बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • – 7, 8, 9, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 18 व 19 अगस्त: नागपुर से छूटने वाली नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • – 12, 13,14, 15 व 17 अगस्त: निज़ामुद्दीन से छूटने वाली निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस
  • – 14, 15, 16, 17 व 19 अगस्त: रायगढ़ से छूटने वाली रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस
  • – 13, 15, 16 व 18 अगस्त: रीवा से छूटने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
  • – 14, 16, 17 व 19 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
  • – 7, 10, 12, 14,17 व 19 अगस्त: रीवा से छूटने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
  • – 8, 11, 13, 15, 18 व 20 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा
  • – 7 व 14 अगस्त: सिकंदराबाद से छूटने वाली सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
  • – 8 व 15 अगस्त: रायपुर से छूटने वाली रायपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • – 5 व 9 अगस्त: हटिया से छूटने वाली हटिया-पुणे एक्सप्रेस
  • – 7 व 11 अगस्त: पुणे से छूटने वाली पुणे-हटिया एक्सप्रेस
  • – 8 व 15 अगस्त: भुवनेश्वर से छूटने वाली भुवनेश्वर-एलटीटी
  • – 10 व 17 अगस्त: एलटीटी से छूटने वाली एलटीटी-भुवनेश्वर
  • – 16 अगस्त: हटिया से छूटने वाली हटिया-एलटीटी
  • – 18 अगस्त: एलटीटी से छूटने वाली एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस
  • – 13 अगस्त: नई दिल्ली से छूटने वाली नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस
  • – 15 अगस्त: बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
  • – 15 अगस्त: हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा- पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस
  • – 17 अगस्त: पुणे से छूटने वाली पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस
  • – 9 व 16 अगस्त: पूरी से छूटने वाली पूरी-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
  • – 11 व 18 अगस्त: साईनगर शिरडी से छूटने वाली साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस
  • – 16 अगस्त: गांधीधाम से छूटने वाली गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस
  • – 19 अगस्त: पुरी से छूटने वाली पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • – 10 व 17 अगस्त: ओखा से छूटने वाली ओखा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  • – 12 व 19 अगस्त: बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस
  • – 17 अगस्त: सांतरागाछी से छूटने वाली सांतरागाछी-पुणे हमसफर
  • – 19 अगस्त: पुणे से छूटने वाली पुणे-सांतरागाछी हमसफर
  • – 8 व 15 अगस्त: हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा -साईनगर शिरडी एक्सप्रेस
  • – 10 व 17 अगस्त: साईनगर शिरडी से छूटने वाली साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस
  • – 12 अगस्त: साहिब नांदेड़ से छूटने वाली साहिब नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस
  • – 14 अगस्त: सांतरागाछी से छूटने वाली सांतरागाछी-साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस र
  • – 18 अगस्त: ओखा से छूटने वाली ओखा-शालीमार एक्सप्रेस
  • – 20 अगस्त: शालीमार से छूटने वाली शालीमार-ओखा एक्सप्रेस
  • – 14 अगस्त: गांधीधाम से छूटने वाली गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस
  • – 17 अगस्त: पुरी से छूटने वाली पूरी-गांधीधाम एक्सप्रेस
  • – 11 अगस्त: पुरी से छूटने वाली पूरी-सूरत एक्सप्रेस
  • – 13 अगस्त: सूरत से छूटने वाली सूरत-पूरी एक्सप्रेस
  • – 1, 5 व 8 अगस्त: पुरी से छूटने वाली पूरी-अजमेर एक्सप्रेस
  • – 6, 8 व 13 अगस्त: अजमेर से छूटने वाली अजमेर-पूरी एक्सप्रेस
यह भी पढ़ें

Train Cancellation Information: यात्री हो जाएं सावधान! आज दुरंतो समेत ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देखें नाम

Hindi News / Raipur / CG Train Cancelled: यात्रियों को बड़ा झटका…छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें रद्द, दूसरे रूट से चलेंगी कई गाड़ियां, देखें सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.